Vivo अपनी चर्चित स्मार्टफोन सीरीज को अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। सीरीज के Vivo X100s, X100s Pro, और X100 Ultra स्मार्टफोन चीन में 13 मई को लॉन्च किए जाएंगे। पिछले कई दिनों से इनके कैमरा स्पेसिफिकेशंस की चर्चा हो रही जिन्हें कंपनी अधिकारिक रूप से घोषित कर चुकी है। अब लॉन्च से पहले इनके कई और स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Vivo की स्मार्टफोन सीरीज
Vivo X100s के मॉडल अगले हफ्ते लॉन्च होंगे। सीरीज के Vivo X100s, और X100s Pro के बारे में काफी जानकारी लीक्स में सामने आ चुकी है। अब एक नए अपडेट में इनकी बैटरी क्षमता और चार्जिंग के बारे में जानकारी मिली है। चीन के पॉपुलर टिप्स्टर Experience More ने Weibo पर एक पोस्ट के माध्यम (
via) से दोनों स्मार्टफोन की बैटरी कैपिसिटी और चार्जिंग क्षमता के बारे में बताया है।
Vivo X100s specifications (rumoured)
Vivo X100s के बारे में टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन Dimensity 9300+ चिपसेट से लैस होगा, साथ ही इसमें V2 इमेजिंग चिप होगी। जिसके कारण यह फोटोग्राफी को बेहतर बना सकेगा। फोन में 5,100mAh बैटरी होगी, और 100W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं बताया गया है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले होगा। यह एक फ्लैट डिस्प्ले बताया गया है।
Vivo X100s Pro specifications (rumoured)
Vivo X100s Pro में भी Dimensity 9300+ चिपसेट बताया गया है। लेकिन फोन में अपग्रेड के तौर पर V3 इमेजिंग चिप का इस्तेमाल होगा। फोन में 5400mAh की बैटरी कैपिसिटी होगी। इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग क्षमता होगी। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। फोन में OLED डिस्प्ले बताया गया है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा।
Vivo X100 Ultra specifications (rumored)
Vivo X100 Ultra फोन ऊपर बताए गए दोनों फोन से अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा। फोन में V3+ इमेजिंग चिप देखने को मिलेगी। यह 5500mAh बैटरी के साथ पेश होगा। जिसके साथ मे 80W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में Samsung E7 AMOLED कर्व्ड ऐज डिस्प्ले होगा जिसमें 2K रिजॉल्यूश होगा। तीनों ही स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले साइज होने की बात सामने आई है।