Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X Fold+ TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसी अफवाह है कि स्मार्टफोन चीन में जल्द ही लॉन्च भी होने वाला है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि फोन में मल्टीपल 5G बैंड्स का सपोर्ट होगा। इसमें एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिल सकता है जिसके ऊपर Funtouch OS 12 की स्किन दी जा सकती है। फोन को हाल ही में गूगल प्ले सपोर्टेड डिवासेज की लिस्ट में भी देखा गया था। हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा आने की बात कही जा रही है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC देखने को मिल सकता है।
MySmartPrice की
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X Fold+ को TENAA पर लिस्ट किया जा चुका है। फोन में कथित तौर पर 2,300mAh + 2,300mAh डुअल सेल बैटरी होगी। फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स होगा जिसके ऊपर Funtouch OS 12 की स्किन होने की बात कही गई है। फोन में मल्टीपल 5G बैंड्स का सपोर्ट होगा जिसमें N1, N28, N41, N78, और N79 भी शामिल हैं। कंपनी का ये फोल्डेबल फोन चीन में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
वीवो ने अभी तक फोन की पुष्टि नहीं की है लेकिन Vivo X Fold+ नाम से इस डिवाइस को Google Play सपोर्टेड डिवाइसेज की लिस्ट में भी देखा गया है। Gadgets 360 ने इससे पहले पुष्टि की थी कि यह फोन मॉडल नम्बर V2229A के साथ लिस्ट किया गया है।
अन्य रिपोर्ट्स की बात करें तो, इससे पहले फोन को China 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। फोन गीकबेंच पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इसमें 2K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है जिसमें 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट होगा और यह LTPO टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक जो लीक्स हैं, उनके मुताबिक फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। फ्रंट में यह 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। Vivo X Fold+ में कथित तौर पर 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है और साथ ही यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसे Vivo X Fold का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है जिसे चीन में अप्रैल में लॉन्च किया गया था।