Vivo V25e स्मार्टफोन भारत में जल्द इसके वनिला Vivo V25 के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन को इससे पहले IMEI और EEC सर्टिफिकेशन डेटाबेस में स्पॉट किया गया था। अब Vivo V25e को Geekbench पर भी स्पॉट किया गया है। फोन में 2.2GHz चिपसेट बताया गया है और इसे MediaTek Helio G99 SoC के साथ लिस्ट किया गया है। डिवाइस में 8GB रैम देखने को मिल सकती है। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटेड होगा। अफवाह है कि फोन में 4,500mAh बैटरी होगी जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
Geekbench पर जो
लिस्टिंग है उसमें फोन के प्रोसेसर से लेकर रैम तक की जानकारी मिलती है। जिसके अनुसार, यह MediaTek Helio G99 SoC से लैस होगा और इसमें 8 जीबी रैम होगी। इस कन्फिग्रेशन के साथ फोन के सिंगल कोर टेस्ट का स्कोर 539 और मल्टीकोर टेस्ट का स्कोर 1,812 पॉइंट्स का बताया गया है।
लिस्टेड डिवाइस का मॉडल नम्बर V2201 है। इसी मॉडल नम्बर के साथ इससे पहले हैंडसेट को IMEI और EEC सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। कहा जा रहा है कि यह फोन Vivo S15e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
एक हालिया रिपोर्ट में सामने आया था कि Vivo V25e में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसके साथ OIS का सपोर्ट भी होगा। फोन में 4500 एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा, फोन की लाइव इमेज और रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं। इनमें पता चलता है कि फोन ब्लैक और गोल्ड कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल देखने को मिल सकता है। रियर में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है जिसके अंदर तीन कैमरा का सेटअप होगा और साथ में एलईडी फ्लैश भी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें