Vivo V20 (2021) को कथित तौर पर Geekbench पर देखा गया है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हैंडसेट, जिसे पहले से ही कई सर्टिफिकेशन्स मिल चुके हैं, 8 जीबी रैम से लैस आ सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन Android 11 पर काम करेगा और SM6150 पर चलेगा। यह अनिवार्य रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट है। Vivo ने अभी तक Vivo V20 के अपग्रेड वर्ज़न के लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछली कुछ रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Geekbench
लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर V2040, जिसे V20 (2021) माना जा रहा है, 8 जीबी रैम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट और एंड्रॉयड 11 से लैस आएगा। फोन को सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 553 और 1,765 अंक मिले हैं। गीकबेंच लिस्टिंग वी20 (2021) के किसी भी अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं देती है।
जैसा कि हमने बताया कि Vivo V20 (2021) भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है, क्योंकि फोन को कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का
सर्टिफिकेशन मिला है। इतना ही नहीं, फोन इंडोनेशिया टेलीकॉम वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2040 और Vivo V20 (2021) नाम के साथ देखा गया था। हालांकि इन लिस्टिंग में कथित वीवो वी20 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके अलावा, 91Mobiles की एक
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo V20 के साथ-साथ
Vivo V20 Pro का नया रूप भी लाया जाएगा। इसका प्रो वेरिएंट अघोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 775 चिपसेट के साथ आ सकता है।
अंदाज़े के लिए बता दें कि वर्तमान में उपलब्ध Vivo V20 में 6.44-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400) एमोलेड डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलती है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। फोन 4,000mAh की बैटरी से लैस आता है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए गए Vivo V20 Pro में स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5G सपोर्ट और वीवो वी20 के समान बैटरी और चार्जिंग स्पीड शामिल है।