Vivo U20 vs Redmi Note 8: कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?

Redmi Note 8 vs Vivo U20: वीवो ने हाल ही में भारत में अपने नए वीवो यू20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, Vivo U10 की तरह वीवो यू20 को भी आक्रामक कीमत कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Vivo U20 vs Redmi Note 8: कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?

Vivo U20 vs Redmi Note 8: कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?

विज्ञापन
Redmi Note 8 vs Vivo U20: वीवो ने हाल ही में भारत में अपने नए वीवो यू20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, Vivo U10 की तरह वीवो यू20 को भी आक्रामक कीमत कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है। Vivo U20 स्मार्टफोन 10,000 रुपये के आसापस के बजट में अच्छे फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आता है। ग्राहकों के पास इस प्राइस सेगमेंट में वीवो यू20 के अलावा Xiaomi का रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन भी है, लेकिन इनमें से कौन सा फोन है आपके लिए सही? यह जानने के लिए हमने दोनों की तुलना एक-दूसरे से की है तो आइए जानते हैं...
 

Redmi Note 8 vs Vivo U20: डिज़ाइन

कम कीमत होने के बावजूद भी Xiaomi और Vivo ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन को इस तरह से डिज़ाइन किया है जिससे इनकी लुक अच्छी लगती है। इन दोनों स्मार्टफोन में रेडमी नोट 8 की बिल्ड क्वालिटी बेहतर है और यह अधिक प्रीमियम लगता है। शाओमी ने फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5  का इस्तेमाल किया है, वहीं वीवो ने यह नहीं बताया है कि वीवो यू20 में ऐसा कुछ है या नहीं।

गौर करने वाली बात यह है कि Vivo U20 का बैक पैनल प्लास्टिक का है। रेडमी नोट 8 में फ्लैट बैक है जबकि फ्रेम घुमावदार है लेकिन वीवो ने वीवो यू20 में घुमावदार बैक पैनल दिया है जिससे फोन हाथ में अच्छे से होल्ड हो जाता है। Vivo U20 स्मार्टफोन Redmi Note 8 की तुलना में थोड़ा मोटा और भारी है।
 
Redmi

Xiaomi ने रेडमी नोट 8 मे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और आईआर एमिटर दिया है। वहीं दूसरी तरफ Vivo स्मार्टफोन में आईआर एमटिर नहीं मिलेगा, साथ ही वीवो स्मार्टफोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है जो निराश कर सकता है। रेडमी नोट 8 साइज़ में छोटा है और इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है तो वहीं वीवो यू20 में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। चूंकि वीवो यू20 बड़ा है फोन के बैक पैनल पर दिए फिंगरप्रिंट सेंसर तक हाथ आसानी से नहीं पहुंचता है।

शाओमी रेडमी नोट 8 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे तो वहीं वीवो यू20 के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हमने पाया कि रेडमी नोट 8 का कैमरा मॉड्यूल उभरा हुआ है। कुल मिलाकर रेडमी नोट 8 दिखने में और फील करने में प्रीमियम लगता है।
 

Redmi Note 8 vs Vivo U20 Specifications और सॉफ्टवेयर

रेडमी नोट 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रसेसर दिया गया है और इसके दो वेरिएंट हैं। शाओमी रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। Xiaomi ब्रांड का यह फोन नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक रंग में मिलेगा।

वीवो यू20 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया, इस प्राइस सेगमेंट में दिया यह चिपसेट पावरफुल है। भारत में वीवो यू20 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। Redmi Note 8 की तरह वीवो यू20 में भी अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। Vivo U20 के दो कलर वेरिएंट हैं, रेसिंग ब्लैक और ब्लैज़ ब्लू।
 
Redmi

रेडमी नोट 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है तो वहीं Vivo U20 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, इतना ही नहीं, रिटेल बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर भी मिलता है। रेडमी नोट 8 में कम क्षमता वाली बैटरी होने की वज़ह से यह जल्दी चार्ज हो जाता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो रेडमी नोट 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर चलता है। कुछ ब्लोटवेयर हैं जो डिवाइस पर प्री-इंस्टॉल्ड हैं और हमें कुछ शाओमी ऐप स्पैमी लगे। Vivo फोन Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। वीवो फोन में भी कई ब्लोटवेयर प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। बता दें कि वीवो यू20 में भी स्पैमी नोटिफिकेशन मिलेंगे। हार्डवेयर के मामले में वीवो यू20 विनर है क्योंकि यह Snapdragon 675 SoC से लैस है जो स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर की तुलना में अधिक पावरफुल है।
 

Redmi Note 8 vs Vivo U20 परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

दोनों ही स्मार्टफोन डे-टू-डे टॉस्क को बिना किसी समस्या के हैंडल कर लेते हैं। मल्टीटास्किंग भी आसानी से हुई, हमनें दोनों ही फोन में कुछ वीडियो को चलाकर देखा और पाया कि रेडमी नोट 8 की तुलना में वीवो यू20 का पैनल बेहतर है। वीवो यू20 का फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर फोन को तेजी से अनलॉक कर देते हैं।

हमने दोनों ही फोन में PUBG Mobile को खेलकर देखा, Redmi Note 8 में गेम लो प्रीसेट पर तो वहीं वीवो यू20 में गेम हाई सेटिंग्स पर चली। कुछ देर तक गेम खेलने के बाद दोनों ही फोन गर्म हो गए थे। बैटरी लाइफ की बात करें तो रेडमी नोट 8 की तुलना में वीवो यू20 में ज्यादा क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
 
Redmi

हमारे वीडियो लूप टेस्ट में रेडमी नोट 8 ने 13 घंटे और 10 मिनट तक तो वहीं वीवो यू20 ने लगभग 15 घंटों तक साथ दिया। सामान्य इस्तेमाल के साथ भी वीवो यू20 स्मार्टफोन शाओमी के रेडमी नोट 8 फोन से ज्यादा देर तक चला। चार्जिंग स्पीड तो समान है लेकिन Vivo ब्रांड का यह स्मार्टफोन थोड़ा ज्यादा समय लेता है क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी दी गई है। एक घंटे में रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन 81 प्रतिशत तो वहीं वीवो यू20 स्मार्टफोन 67 प्रतिशत चार्ज हुआ। इस राउंड में बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में वीवो यू20 ने बाजी मार ली है।
 

Redmi Note 8 vs Vivo U20 cameras

रेडमी नोट 8 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे तो वहीं वीवो यू20 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है।

वहीं, दूसरी तरफ वीवो फोन में Sony IMX499 सेंसर और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 और अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है।
redminote8vsvivou20
redminote8vsvivou20

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 8 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तो वहीं वीवो यू20 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में दिए कैमरा ऐप सिंपल और आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हमने एक ही समय में दोनों स्मार्टफोन से तस्वीरें खींची।

दोनों ही फोन तेजी से फोकस करते हैं, दिन की रोशनी में दोनों ही फोन सामान डिटेल कैप्चर करते हैं। हमारे सैंपल शॉट्स दिखने में अच्छे लगते हैं लेकिन ज़ूम इन करने पर ग्रेनी लगते हैं। वीवो यू20 से तुलना करने में हमने पाया कि कॉन्ट्रास्ट और शार्पनेस रेडमी नोट 8 से ली गई तस्वीरों में बेहतर थी।
redminote8vsvivou20
redminote8vsvivou20

दोनों ही फोन में दिए वाइड-एंगल कैमरा वाइड फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करते हैं लेकिन हमें वीवो यू20 पसंद आया। रेडमी नोट 8 कॉन्स्ट्रास्ट को आक्रामक रूप से बूस्ट कर देता है और शैडो में डिटेल में कमी लगी। कम रोशनी में, Redmi Note 8 सीन के कलर टोन को सही से कैप्चर करता है लेकिन Vivo U20 बेहतर डिटेल कैप्चर करता है और ज़ूम इन करने पर पर ग्रेन कम नज़र आते हैं।

दोनों ही फोन में नाइट मोड ऐनेबल करने के बाद ये ब्राइट शॉट्स प्रदान करते हैं। रेडमी नोट 8 फोटो में खुद-ब-खुद शार्पनेस बढ़ा देता है जिससे फोटो आर्टिफिशियल लगती है। वीवो यू20 से खींची गई तस्वीरें ज्यादा नेचुरल लगती हैं। क्लोज-अप के लिए, हमने पाया कि रेडमी नोट 8 बेहतर कलर और डिटेल्स को अच्छे से कैप्चर करता है।
redminote8vsvivou20


यह एज डिटेक्शन को भी सही से मैनेज कर लेता है और बेहतर डिटेल प्रदान करता है। हमने दोनों ही फोन में मैक्रो कैमरा को टेस्ट किया है और पाया कि वीवो यू20 की तुलना में रेडमी नोट 8 बेहतर डिटेल्स कैप्चर करता है। सेल्फी की बात करें तो हमें दोनों फोन का रिजल्ट टाई लगा, क्योंकि दोनों ही फोन अच्छे शॉट्स को कैप्चर करते हैं। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 8 तो वहीं वीडियो के लिए Vivo U20 बेहतर करता है।
 

हमारा फैसला

Vivo U20 और Redmi Note 8 दोनों ही पॉपुलर स्मार्टफोन हैं जो 10,000 रुपये के आसपास के बजट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जहां एक बेहतर परफॉर्मेंस और अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करता है तो वहीं दूसरा फोन बेहतर बिल्ड क्वालिटी और बेहतर कैमरों से लैस है। दोनों ही फोन में से चुनना आसान नहीं है लेकिन यदि आप गेम खेलने के लिए फोन लेना चाहते हैं तो वीवो यू20 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

रेडमी नोट 8 और वीवो यू20 में से वीवो ब्रांड का स्मार्टफोन हर चार्ज में ज्यादा चलता है। शाओमी रेडमी नोट 8 बेहतर कैमरों के साथ आता है, यह दिखने में अधिक महंगा लगता है।
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good battery life
  • Full-HD+ screen
  • कमियां
  • Not great for gaming
  • Camera quality and UI could be improved
  • Bloatware and spammy notifications in MIUI
डिस्प्ले6.30 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Full-HD+ display
  • Decent battery life
  • Good performance
  • कमियां
  • Micro-USB port
  • Below-average camera performance
  • Bloatware preinstalled
डिस्प्ले6.53 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Redmi Note 8, Vivo U20, Redmi Note 8 vs Vivo U20
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »