Vivo U20 Sale: वीवो यू20 सेल के लिए आज उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo U10 का अपग्रेड वर्जन है वीवो यू20। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vivo U20 की सेल वीवो ई-शॉप के अलावा ई-कॉमर्स Amazon पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो यू20 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Vivo ब्रांड के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वीवो यू20 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट डुअल-इंज़न फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। अगर आप भी Vivo U20 खरीदने के इच्छुक हैं तो आइए अब आपको वीवो यू20 की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Vivo U20 price in India, ऑफर्स
भारत में
वीवो यू20 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है। Vivo U20 के दो कलर वेरिएंट हैं, रेसिंग ब्लैक और ब्लैज़ ब्लू। जैसा कि हमने आपको बताया कि वीवो यू20 की सेल आज दोपहर 12 बजे
अमेज़न और
वीवो ई-शॉप पर होगी।
वीवो यू20 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट/ डेबिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Vivo U20 vs Redmi Note 8: कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?एचएसबीसी कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है। वहीं, Vivo ई-शॉप पर एक्सचेंज डिस्काउंट, 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 6,000 रुपये के फायदे मिलेंगे।
Vivo U20 specifications
डुअल-सिम वाला वीवो यू20 स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत और पिक ब्राइटनेस 480 निट्स है। Vivo का दावा है कि फोन को Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, इसका मतलब यूज़र्स Netflix और Amazon Prime वीडियो के हाई-रिजॉल्यूशन कंटेंट को आसानी से देख पाएंगे।
Vivo U20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए वीवो यू20 में 64 जीबी (यूएफएस 2.1 स्टोरेज) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Vivo U10 के अपग्रेड वर्जन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो डुअल-इंज़न फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है। रिटेल बॉक्स में आपको 18 वॉट का चार्जर मिलेगा। वीवो यू20 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 162.15 x 76.47 x 8.89 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है।
Vivo U20 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। Sony IMX499 सेंसर और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 और अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।