Vivo ने भारत में एक किफायती 5G स्मार्टफोन
‘Vivo T3 Lite 5G' को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि मेन कैमरा 50 एमपी का है। इस फोन में 6 जीबी रैम दी गई है, जो वर्चुअल रैम एक्सटेंशन काे सपोर्ट करती है यानी 6 जीबी रैम को और 6 जीबी एक्सटेंड किया जा सकता है। ‘Vivo T3 Lite 5G' की कीमत, इसके साथ मिल रहे ऑफर्स और फोन के स्पेसिफिकेशंस को डिटेल में जानते हैं।
Vivo T3 Lite 5G Price in India
Vivo T3 Lite 5G को वाइब्रैंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक कलर्स में लाया गया है। इसकी
कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 10,499 रुपये है। 6GB + 128GB मॉडल के दाम 11,499 रुपये हैं। फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से लिया जा सकेगा। बिक्री 4 जुलाई से होगी। HDFC और Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो जाती है।
Vivo T3 Lite 5G Specifications
Vivo T3 Lite 5G एक बजट फ्रेंडली 5जी स्मार्टफोन है। इसमें 6.56 इंच का (1612 × 720 पिक्सल्स) HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनैस 840 निट्स है। Vivo T3 Lite 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ्ज्ञ माली-G57 MC2 GPU है। 4GB और 6GB LPDDR4x RAM ऑप्शन में यह फोन आता है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक है। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1टीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
नया वीवो फोन Android 14 ओएस पर चलता है, जिस पर Funtouch OS 14 की लेयर है। यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एसडी कार्ड के लिए स्लॉट अलग से है।
Vivo T3 Lite 5G में 50MP का रियर कैमरा है। उसके साथ 2एमपी का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। अन्य खूबियों के रूप में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm का ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं हैं। फोन का वजन 185 ग्राम है। IP64 रेटिंग इसे मिली है, जो फोन को धूल और छींटों के नुकसान से बचाती है।
Vivo T3 Lite 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।