Vivo S6 5G फोन कथित तौर पर चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर मॉडल नंबर V1962A और V1962BA के साथ लिस्ट किए गए हैं। लिस्टिंग से इस Vivo फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ डिज़ाइन की ओर इशारा मिलता है। बता दें कि वीवो एस6 5जी को फोन 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सोमवार को वीवो ने फोन की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वीवो एस6 5जी फोन का पिछला हिस्सा देखा जा सकता है। इस तस्वीर में फोन का सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखा है। प्रतीत होता है कि यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश वाला है।
TENAA साइट की लिस्टिंग से
Vivo S6 5G स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। यह फोन साइट पर
V1962A और
V1962BA मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। कुछ तस्वीरें भी हैं जो फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की मौजूदगी की तरफ इशारा करती हैं। TENAA की लिस्टिंग में भी कुछ तस्वीरें का इस्तेमाल हुआ है। इन फोटो में Vivo के फोन का बैकपैनल नज़र आ रहा है।
Vivo S6 5G specifications (rumoured)
वीवो ने अब तक अपने हैंडसेट वीवो एस6 5जी के स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, TENAA साइट से फोन से संबंधित कई जानकारियां सामने आ गई हैं। फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+(1080x2400 पिक्सल्स) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 10 होगा और यह आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प में आएगा। फोटो और वीडियो के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएग। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल सेंसर्स के होंगे। इसके साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी फोन में मौजूद हो सकता है।
Vivo S6 5G फोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलईटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीस/ए-जीपीएस और यूएसबी शामिल है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
वीवो इसमें 4,390 एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दे सकती है। लिस्टिंग में हैंडसेट का डाइमेंशन 161.16x74.66x8.68 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम बताया गया है।
TENAA की इस लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
Playfuldroid द्वारा दी गई।