Vivo कथित तौर पर Vivo S18 सीरीज में नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में Vivo फ्लैगशिप X100 सीरीज को लॉन्च किया था। अब, Vivo S18 और S18 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन वीबो ऑनलाइन लीक हुए हैं। यहां हम आपको Vivo S18 और S18 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo S18, S18 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
टिपस्टर व्हाईलैब ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
वीबो पर Vivo S18 और S18 Pro के स्पेसिफिकेशंस को साझा किया है। लीक से पता चला है कि Vivo S18 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा। अब तक इस प्रोसेसर पर नए Honor 100 को काम करते हुए देखा गया है। इसलिए Vivo S18 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर वाले पहले स्मार्टफोन में से एक होगा। इसमें 2800 निट्स ब्राइटनेस वाली OLED डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी होगी। स्टोरेज के मामले में स्मार्टफोन 3 RAM कॉन्फिगरेशन 8GB, 12GB या 16GB और 256GB या 512GB के दो स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
दूसरी ओर
Vivo S18 Pro में कथित तौर पर फ्लैगशिप-ग्रेड Dimensity 9200+ चिपसेट होगा और Vivo S18 समान स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी भी होगी। पहले यह बताया गया था कि दोनों स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे। लीक से Vivo S18 Pro के प्राइमरी कैमरा के बारे में पता चला है जो कि 50 मेगापिक्सल सोनी IMX920 सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाईफाई 7 का सपोर्ट भी होगा।
Vivo S18 को ग्लोबल स्तर पर Vivo V30 के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि S18 Pro के Vivo V30 Pro के तौर पर मार्केट में आने की संभावना है। इसके अलावा इस
स्मार्टफोन सीरीज का S18e वेरिएंट भी होने की संभावना है जो कि ग्लोबल स्तर पर V30e के तौर पर लॉन्च हो सकता है। हालांकि Vivo S18 सीरीज की लॉन्च तारीख और कीमत पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। आगामी हफ्तों में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है।
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)