Vivo कथित तौर पर अपनी एस-सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार करने वाला है। जल्द ही चीन में Vivo S16 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। आगामी सीरीज में तीन फोन Vivo S16, Vivo S16e और Vivo S16 Pro शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी ने इन स्मार्टफोन की लॉन्च के बारे में को भी घोषणा नहीं की है। मगर इनके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं जो कि कथित तौर पर वीवो स्मार्टफोन के बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Vivo S15 Pro के अपग्रेड के तौर पर आ सकते हैं और डिजाइन और फीचर अलग हो सकते हैं।
जाने-मान टिप्सटर @OnLeaks (Steve Hemmerstoffer) द्वारा Pricebaba के साथ साझेदारी में
लीक किए रेंडर्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में रेक्टेंगुलर औऱ बड़ा बैक कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसम फोन में तीन एक समान आकार वाले कैमरा होल्स और एलईडी रिंग दिए गए हैं। जबकि Vivo S15 Pro में सिर्फ एक छोटा कैमरा और दो बड़े कैमरे हैं।
लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, इसके अलावा Vivo S16 Pro कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जिसका आकार
S15 Pro जैसा हो सकता है। स्मार्टफोन में नीचे की ओर एक माइक्रोफोन के लिए एक होल के साथ स्पीकर ग्रिल है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी नजर आ रहा है। वहीं इसके टॉप में एक सेकेंड्री माइक्रोफोन भी दिया गया है। रेंडरर्स के अनुसार, वॉल्यूम और पावर कीज राइट साइड में होंगी।
टिपस्टर ने यह भी बताया कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 164mm, चौड़ाई 74.9mm और मोटाई 7.5mm होगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो Vivo S16 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन और गोल्ड जैसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में
Vivo Y02 को
लॉन्च किया है जो कि कंपनी का एंट्री लेवल सेंगमेंट का स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशंस के लिए Vivo Y02 में 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वीवो वाई02 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा है।