चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने हाल ही में T4 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में जल्द ही हाई-एंड वेरिएंट T4 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। यह T3 Ultra की जगह लेगा। भारत में T3 Ultra की बिक्री की जा रही है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 27,999 रुपये का है।
टिप्सटर Yogesh Brar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि Vivo के T4 Ultra को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इस
स्मार्टफोन में 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 9300 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है। T4 Ultra की कैमरा यूनिट में अपग्रेड हो सकता है। इसमें T3 Ultra के समान 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा के बजाय 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
T4 Ultra में Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 हो सकता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी का पता नहीं चला है। पिछले महीने भारत में कंपनी ने T4 5G को लॉन्च किया था। इसमें 6.77 इंच फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 7,300 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। T4 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये, 8 GB + 256 GB का 23,999 रुपये और 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 25,999 रुपये का है।
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,392 पिक्सल्स) AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm ऑक्टाकोर Snapdragon 7s Gen 3 है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। T4 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपार्चर के साथ मिलता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 अपार्चर के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 7,300 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड FlashCharge और रिवर्स और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है।