चीनी कंपनी वर्नी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन अपोलो से पर्दा उठा दिया है। वर्नी अपोलो की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 6 जीबी रैम है। हाल ही में लॉन्च किए गए
वीवो एक्सप्ले5 एलीट स्मार्टफोन में भी 6 जीबी रैम है।
इसके अलावा वर्नी अपोलो स्मार्टफोन में मीडियाटेक का सबसे नया हेलियो एक्स20 (एमटी6797) प्रोसेसर भी दिया गया है जिसका खुलासा बुधवार को चीन में हुए एक इवेंट में किया गया।
एंड्रॉयड अथॉरटी के मुताबिक, वर्नी अपोलो स्मार्टफोन में फोर्स टच के साथ 5.5 इंच का क्यूएचडी स्क्रीन
दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। सोनी आईएमएक्स230 सेंसर के साथ हैंडसेट में 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन के यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। लेकिन अभी तक इस
चीनी कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंपनी ने फोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ आने की पुष्टि की है।
हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी हैंडसेट के सभी फीचर, कीमत और उपलब्धता की जानकारी फोन लॉन्च के समय देगी। इसी इवेंट में मीडियाटेक ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि डेका-कोर हेलियो एक्स20 (एमटी6797) अगले महीने सभी बड़े बाजारों में उपलब्ध होगा।
मीडियाटेक ने इसके ट्राई-क्लस्टर सीपीयू व 10 कोर फीचर वाला दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर होने का दावा किया। ट्राई-क्लस्टर सीपीयू आर्किटेक्टर में तीन प्रोसेसर क्लस्टर हैं जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इन तीनों को अलग-अलग वर्कलोड के हिसाब से डिजाइन किया गया है। मीडियाटेक हेलियो एक्स20 प्रोसेसर में एक क्लस्टर एआरएम कॉर्टेक्स-ए72 कोर और दो क्लस्टर चार एआरएम कॉर्टेक्स-ए53 कोर वाले हैं।