• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Upcoming Smartphones September 2023: Apple iPhone 15 से लेकर Samsung, Honor, Xiaomi 13T जैसे फोन होंगे इस महीने लॉन्च!

Upcoming Smartphones September 2023: Apple iPhone 15 से लेकर Samsung, Honor, Xiaomi 13T जैसे फोन होंगे इस महीने लॉन्च!

Realme C51 भारत में 4 सितंबर, यानि कल लॉन्च होने जा रहा है।

Upcoming Smartphones September 2023: Apple iPhone 15 से लेकर Samsung, Honor, Xiaomi 13T जैसे फोन होंगे इस महीने लॉन्च!

Photo Credit: Twitter (@SonnyDickson)

iPhone 15 सीरीज इस महीने की सबसे बड़ी हाइलाइट होने वाली है जिसका लॉन्च 12 सितंबर को है।

ख़ास बातें
  • Motorola की ओर से Moto G54 को चीन में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना है।
  • Realme C51 भारत में 4 सितंबर, यानि कल लॉन्च होने जा रहा है।
  • Apple iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है।
विज्ञापन
Upcoming Smartphones September 2023: सितंबर में स्मार्टफोन मार्केट में नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स का मेला लगने वाला है। Apple से लेकर Honor जैसे ब्रैंड्स के फोन इस महीने दस्तक देने वाले हैं। iPhone 15 सीरीज इस महीने की सबसे बड़ी हाइलाइट होने वाली है जिसका लॉन्च 12 सितंबर को है। Apple के साथ ही कई और कंपनियां अपने स्मार्टफोन पेश करने जा रही हैं जिसमें कम बजट से लेकर फोल्डेबल स्मार्टफोन तक पेश किए जाने के लिए तैयार हैं। कौन सी कंपनियां अपना स्मार्टफोन इस महीने ला रही हैं, एक नजर डाल लेते हैं। 

iPhone 15
Apple iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इवेंट का नाम Wonderlust रखा है। लाइनअप में 4 स्मार्टफोन मॉडल कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाले हैं जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max शामिल बताए जाते हैं। सभी मॉडल्स में डाइनेमिक आइलैंड देखने को मिलने वाला है। साथ ही USB Type-C पोर्ट भी एपल अबकी बार इस्तेमाल करने जा रही है। प्रो मॉडल्स में एक्शन बटन भी जोड़ा जाएगा, ऐसी खबर पिछले दिनों से चली आ रही है। वहीं, Pro Max मॉडल में पेरिस्कोप जूम लेंस देखने को मिल सकता है। 
Realme C51 
Realme C51 भारत में 4 सितंबर, यानि कल लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह देखने में iPhone Pro जैसा होगा और कंपनी इसे ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह 5000एमएएच बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। 

Moto G54 5G
Motorola की ओर से Moto G54 को चीन में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। यह फोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है जिसके लिए 6 सिंतबर की तारीख तय की गई है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। मोटोरोला फोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी कंपनी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ दे सकती है। 

कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। Moto G54 5G की भारत में कीमत 14,999 रुपये हो सकती है। 

Honor Magic Vs 2 
Honor भी सितंबर में 13 तारीख को एक लॉन्च इवेंट करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सकती है जिसके बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे Honor Magic Vs 2 या Honor Magic V2 Lite कहा जा रहा है। खबर है कि कंपनी इसे अब तक के सबसे अफॉर्डेबल फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर सकती है। 

Samsung W24 
Samsung की ओर से 15 सितंबर को चीन में Samsung W24 सीरीज को लॉन्च किया जाना है। कंपनी की यह फोल्डेबल स्मार्टफोन की सीरीज है जिसमें Samsung W24 और Samsung W24 Flip को पेश किया जा सकता है। इन्हें Galaxy Z सीरीज के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में ही पेश किया जाएगा, ऐसा कहा गया है। असल में W24 और W24 Flip फोन Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के ही प्रीमियम वर्जन बताए जा रहे हैं। इनके डिजाइन में हालांकि कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। 

Realme Narzo 60x 
Realme Narzo 60x भी इसी महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह अगले कुछ दिनों में कंपनी की ओर से अधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा सकता है। यह Realme 11x 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Realme 11x की बात करें तो फोन में 6.74 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एक LCD पैनल है। फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। फोन 5000एमएएच बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है।  

Xiaomi 13T 
Xiaomi की ओर से Xiaomi 13T को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज में Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro मॉडल्स शामिल होने की खबर है। Xiaomi 13T Pro को Redmi K60 Ultra का ही अपग्रेडेड वर्जन बनाकर पेश किया जाएगा, ऐसा कहा गया है। इसमें Leica कैमरा की खूबी देखने को मिल सकती है। इसके वनिला मॉडल में कंपनी Leica कैमरा की कमी रख सकती है। साथ ही वनिला मॉडल प्रोसेसिंग के लिहाज से भी थोड़ा कम पावरफुल रखा जा सकता है। हालांकि दोनों फोन देखने में लगभग एक जैसे ही होंगे। 

Motorola Edge 40 Neo 
Motorola की ओर से एक और फोन Motorola Edge 40 Neo इस महीने लॉन्च हो सकता है। Edge सीरीज में Motorola Edge 2023 भी कंपनी पेश कर सकती है। Motorola Edge 40 Neo कंपनी की ओर से नया स्मार्टफोन होगा जबकि Motorola Edge 2023 को Motorola Edge 40 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे अमेरिकी मार्केट के लिए लॉन्च करने वाली है, ऐसा कहा गया है। 

Motorola Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक जो अफवाहें सामने आई हैं, उनमें फोन के अंदर 6.55 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह एक pOLED डिस्प्ले होने वाला है। फोन में MediaTek Dimensity 1050 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। रियर में फोन 50 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ आ सकता है। जिसके साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का लेंस देखने को मिल सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। 
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Very good build quality, IPX8 rated
  • Well-optimised software
  • Very good system and gaming performance
  • All-day battery life
  • Reliable cameras
  • कमियां
  • Expensive
  • Still feels bulky
डिस्प्ले7.60 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 2
फ्रंट कैमरा10-मेगापिक्सल + 4-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4400 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन2176x1812 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  2. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  3. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  4. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  5. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  6. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
  8. 25 हजार से भी सस्ते मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, Flipkart Monumental Sale में बंपर बचत का मौका
  9. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
  10. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »