Motorola भारत में करीब एक हफ्ते के अंदर दो मिड-रेंज स्मार्टफोन और लॉन्च करने वाली है, जिसमें से Moto G84 5G को 1 सितंबर और G54 5G को 6 सितंबर को पेश किया जाना है। बीते हफ्ते Flipkart ने G84 स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट तैयार की थी, जिससे पता चला था कि अन्य मोटोरोला स्मार्टफोन के समान अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन को भी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। हालांकि, एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने दोनों अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमतों को लीक किया है।
X पर MotoFanboy X (@FanboyMoto) ने Reliancedigital ऐप के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें इन अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमतें दिखाई दे रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि रिटेल स्टोर ने गलती से इन स्मार्टफोन की लिस्टिंग को लाइव कर दिया था।
लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G84 5G को केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 19,999 रुपये होगी।
Reliancedigital listing (Now deleted)
Photo Credit: Twitter (@FanboyMoto)
स्क्रीनशॉट में Moto G54 5G की कीमत भी दिखाई देती हैं, जिनमें इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये थी, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया था।
Gadgets 360 द्वारा जांचने पर पाया गया कि लिस्टिंग अब रिलायंस डिजिटल स्टोर ऐप पर मौजूद नहीं है।
Moto G84 5G, Moto G54 5G specifications
Motorola पहले ही G84 5G और G54 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर चुकी है। G84 5G में 6.55-इंच P-OLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 SoC और 30W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी कंफर्म हो चुके हैं। फोन OIS के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा।
वहीं, Moto G54 में 6.5-इंच IPS LCD FHD+ 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट और 30W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। कैमरा स्पेक्स की बात करें, तो फोन OIS के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।