कुछ सालों पहले तक 7,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में अच्छा स्मार्टफोन मिलना मुश्किल होता था लेकिन चीनी और ताइवानी स्मार्टफोन कंपनियों ने अब इस सेगमेंट में कई स्मार्टफोन उतारे हैं। कीमत में कटौती के बाद कुछ ऐसे स्मार्टफोन भी हैं जो 7,000 रुपये से कम के बेस्ट फोन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस प्राइस सेगमेंट में शाओमी (Xiaomi), असूस (Asus) और रियलमी (Realme) जैसे ब्रांड के फोन आपको आसानी से मिल जाएंगे। नीचे बताए गए सभी स्मार्टफोन को हमने रिव्यू किया है तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
अगर आपका बजट 7,000 रुपये ऊपर है तो हमारे
10,000 रुपये और
15,000 रुपये के बेस्ट स्मार्टफोन वाले लेख को पढ़ें।
Redmi 6
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी
Xiaomi का रेडमी 6 स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में
लॉन्च किया गया था। 7,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में
Redmi 6 एक बेहतरीन विकल्प है। हमारे रिव्यू में हमने पाया कि फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। फोन की स्क्रीन और इसके व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। Redmi 6 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी परफॉर्मेंस अच्छी है और हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई।
फोन में लो-एंड प्रोसेसर की वज़ह से इसकी कुछ सीमाएं भी हैं जैसे कि यह प्रोसेसर हेवी ऐप्स को ज्यादा अच्छे से हैंडल नहीं कर पाता। फोन की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है, हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने 14 घंटे और 34 मिनट साथ साथ दिया। पर्याप्त लाइट में Redmi 6 से ली गई तस्वीरें अच्छी आईं लेकिन लो-लाइट में तस्वीरें कुछ खास अच्छी नहीं थी।
Xiaomi Redmi 6 के दो वेरिएंट हैं- एक 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ तो दूसरा 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ। हालांकि, इस प्राइस सेगेमेंट में आपको केवल इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट ही मिलेगा।
Realme C1
Oppo के सब-ब्रांड
रियलमी ने पिछले एक साल में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और यह फोन भी इन्हीं में से एक है। याद करा दें कि
Realme C1 को पिछले साल 2018 में लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने इस साल जनवरी में रियलमी सी1 को
नए अवतार में पेश किया था। नए अवतार को ज्यादा रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया था।
हमारे रिव्यू में हमने पाया था कि Realme C1 (
रिव्यू) का बड़ा ब्राइट डिस्प्ले आकर्षक और सेचुरेटेड कलर्स के साथ आता है। फोन की बैटरी लाइफ इसकी ताकत है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है, हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने 20 घंटे और 23 मिनट तक हमारा साथ दिया। यह फोन डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है।
कम रोशनी में फोन नॉयस को अच्छे से हैंडल कर लेता है। हमारे रिव्यू यूनिट में हमें फोन की परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छी नहीं लगी और इसके पीछे का कारण पुराने रियलमी सी1 में कम रैम हो सकती है। Realme C1 के तीन वेरिएंट बेचे जाते हैं- 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। 7,000 रुपये से कम के बजट में आपको इसका केवल 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही मिलेगा।
Redmi 6A
रेडमी 6ए को भारत में Redmi 6 के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi 6A (
रिव्यू) उन सभी ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनका बजट Redmi 6 को खरीदने का नहीं है। रेडमी 6 की तुलना में Redmi 6A में अलग कैमरा सेटअप, अलग प्रोसेसर, कैम रैम और स्टोरेज वेरिएंट है।
हमारे रिव्यू में हमने पाया कि Redmi 6A की परफॉर्मेंस ठीक ठाक है, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐप्लिकेशन को बंद करते समय और टॉस्क स्विचर का इस्तेमाल करते समय फोन धीमा पड़ जाता है। मीयूआई में विज्ञापन एक बड़ी समस्या है जो आपको रेडमी 6ए में भी मिलेगी। फोन की कैमरा परफॉर्मेंस भी सही है।
हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में Xiaomi Redmi 6A ने 13 घंटे और 22 मिनट तक हमारा साथ निभाया। रेडमी 6ए के दो वेरिएंट हैं- एक 2 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ और दूसरा 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ। हम आपको सलाह देंगे कि आप 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ ही जाएं।
Infinix Hot S3X
इनफिनिक्स हॉट एस3एक्स को भारत में 9,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। लेकिन कीमत में कटौती के बाद अब Infinix Hot S3X को 7,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। फोन की स्क्रीन का कलर रीप्रोडक्शन और इसके व्यूइंग एंगल अच्छे हैं। फोन की कैमरा परफॉर्मेंस भी इसकी एक अहम खासियत है।
Infinix Hot S3X के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, दिन की रोशनी में अच्छी क्लेरिटी के साथ तस्वीरें खिंचता है और यह औसत से ऊपर है। इस सेगमेंट में हमें इसकी लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी लगी। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने 11 घंटे और 5 मिनट तक साथ दिया। फोन की परफॉर्मेंस भी कुछ खास अच्छी नहीं है।
हेवी ऐप्स खुलने में काफी समय लगाते हैं और हमने नोटिस किया कि फेसबुक और ट्विटर पर स्क्रॉलिंग के दौरान फोन थोड़ा धीमा हुआ। Infinix Hot S3X का केवल एक ही वेरिएंट है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
Asus ZenFone Lite L1
असूस ब्रांड का
जे़नफोन लाइट एल1 भी इस बजट में एक अच्छा फोन है। फोन के डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं, फोन की स्क्रीन छोटी है जिस वज़ह से फोन को एक हाथ से चलाना भी आसान है। फोन में कम रैम दी गई है जिस वजह से यह चीजों को लोड करने में थोड़ा ज्यादा समय लगाता है। फोन का यूज़र इंटरफेस स्मूथ है लेकिन यह उस वक्त धीमा पड़ जाता है जब बैकग्राउंड में कई ऐप्स चल रहे हो।
Asus ZenFone Lite L1 की कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ औसत है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने सिर्फ 9 घंटे और 10 मिनट तक साथ दिया। भारत में ZenFone Lite L1 का केवल एक ही वेरिएंट है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
Redmi Go
Mi A1 और
Mi A2 जैसे दो एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लाने के बाद Xiaomi ने इस साल एंड्रॉयड गो एडिशन से लैस
Redmi Go फोन को लॉन्च किया था। यह फोन उन लोगों के लिए है जिनका बजट कम है। हमारे रिव्यू में हमने पाया कि फोन का हार्डवेयर एक बेसिक स्मार्टफोन के यूसेज़ जितना है। प्रोसेसर तो सही है लेकिन इसके साथ फोन में 1 जीबी रैम है।
दिनभर के टॉस्क के दौरान फोन कई बार धीमा हुआ। Redmi Go (
रिव्यू) की स्क्रीन शार्प और इसके व्यूइंग एंगल अच्छे हैं। फोन की कीमत को देखते हुए कैमरा भी ठीक ठाक है लेकिन आप फोन से अच्छी तस्वीरों के क्लिक होने की उम्मीद नहीं कर सकते। कम रोशनी में तस्वीरें ग्रेनी और नॉयस के साथ कैप्चर होती हैं। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन ने 9 घंटे और 50 मिनट तक साथ दिया। फोन ने हमारे लिस्ट में जगह बना ली है क्योंकि यह फोन उनके लिए है जिनका बजट कम है।