Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Tecno फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। साथ में यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 8 प्रो वनीला Tecno Spark 8 का अपग्रेड वर्ज़न है, जिसे इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
Tecno Spark 8 Pro price, availability
Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत बांग्लादेश में BDT 16,990 (लगभग 14,700) रुपये है, जिसमें आपको फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होता है। फोन को कंपनी की
वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। जैसे कि हमने बताया यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो है Interstellar Black और Komodo Island। Tecno Spark 8 स्मार्टफोन की
कीमत भारत में 7,999 रुपये है, जिसमें आपको फोन का 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
Tecno ने फिलहाल टेक्नो स्पार्क 8 प्रो की भारतीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Tecno Spark 8 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो स्पार्क 8 प्रो स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित HiOS v7.6 पर काम करता है। इसमें 6.8-इंच फुल एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) Dot Notch डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम दिया गया है। वहीं, स्टोरेज 64 जीबी eMMC 5.1 है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट मोड 2.0 और ब्यूटी 4.0 शामिल हैं। कैमरा सेटअप को डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ पेयर किया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ओटीजी, वाई-फाई, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
टेक्नो स्पार्क 8 प्रो फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 169x76.8x8.77mm है।