Tecno Pova Neo स्मार्टफोन को Pova सीरीज़ का अगला फोन होगा, जिसकी जानकारी हाल ही की एक रिपोर्ट में सामने आई है। वहीं, अब एक अन्य लीक में Tecno Pova 5G स्मार्टफोन का भी खुलासा हुआ है, जो कि कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन होगा। टेक्नो पोवा नियो की तरह ही इस फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन को लॉन्च से पहले लीक कर दिया गया है। लीक के अनुसार, फोन में फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मिलेगा। साथ ही फोन में 8 जीबी रैम मौजूद होगी।
Tech Arena24 ने अपने यूट्यूब चैनल पर Tecno Pova 5G स्मार्टफोन की जानकारी सार्वजनिक की है। वीडियो में बताया गया है कि यह कंपनी का पहला 5जी फोन होगा। लीक के अनुसार फोन की कीमत $280 (लगभग 20,839 रुपये) से लेकर $300 (लगभग 22,327 रुपये) के बीच हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसे दिसंबर महीने में अफ्रीकन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
वीडियो में फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की गई है, जिसके मुताबिक फोन में 6.9-इंच फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी।
वीडियो में जानकारी दी गई है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद होगा। फिलहाल फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा इस संबंध में साफ जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन में ब्लैक कलर ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें कई और कलर मिल सकते हैं। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।