Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18P स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। यह दो नए फोन भी नाइजीरिया में लॉन्च किए गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस हैं। साथ ही इनमें 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, यह दोनों फोन अलग-अलग प्रोसेसर से लैस हैं। वहीं, दोनों ही फोन में फास्ट चार्जिंग क्षमता भी अलग है।
Tecno Camon 18 और
Tecno Camon 18P स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, इन फोन में कलर के मामले में आपको तीन विकल्प मिलेंगे, वो हैं डस्क ग्रे, सिरेमिक व्हाइट और आइरिश पर्पल।
Tecno Camon 18, Tecno Camon 18P specifications
टेक्नो कैमन 18 और टेक्नो कैमन 18पी दोनों ही फोन Android 11 आधारित HiOS पर काम करते हैं। दोनों ही फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2460 पिक्सल) Dot-in डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ वनीला कैमरा 18 फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है वहीं कैमर 18पी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, टेक्नो कैमन 18 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं, दूसरी ओर कैमरा 18पी फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, दोनों ही फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है, लेकिन कैमन 18 फोन 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस से लैस है। जबकि कैमन 18पी फोन में 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। कैमन 18 फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि कैमन 18पी फोन 33 वॉट रैपिड चार्जिंग के साथ आता है। दोनों फोन का डायमेंशन 168.86x76.67x8.77mm है।