TCL 205 स्मार्टफोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। टीसीएल 205 कंपनी का आगामी बजट स्मार्टफोन होगा, जिसको लेकर कहा जा रहा था कि यह अक्टूबर में लॉन्च होगा। लेकिन बाद में खबर आई कि कंपनी इससे नवंबर में पर्दा उठाएगी। हालांकि, लॉन्च से पहले अब फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिससे फोन के डिज़ाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। लीक रेंडर्स में यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन के किनारों पर मोटे बेजल्स मौजूद है, खासतौर पर फोन का बॉटम बेजल काफी मोटा है।
टिप्सटर evleaks ने TCL 205 स्मार्टफोन के यह रेंडर्स ट्विटर पर
लीक किए हैं। इन रेंडर्स में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जो हैं ब्लू और ब्लैक। साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जो कि वर्टिकली स्थित है। रियर कैमरा के साथ कंपनी एलईडी फ्लैश भी देगी। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। फोन का बॉटम किनारा तीन किनारों के मुकाबले काफी मोटा है। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर TCL की ब्रांडिंग दी गई है, वहीं पावर बटन और वॉल्यूम बटन दाएं किनारे पर स्थित है।
Gizmochina की
रिपोर्ट में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो फोन Android 11 Go Edition पर काम करेगा। साथ ही इसमें 6.22 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 2 जीबी रैम व 3 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी।
फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन जल्द ही लॉन्चिंग के साथ फोन के स्पेसिफिकेशन आदि की जानकारी साफ हो जाएगी।