सोनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सज़ेड प्रीमियम को फरवरी में एमडब्ल्यूसी 2017 में
लॉन्च किया था। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। इस फोन को ल्युमिनयस क्रोम और डीपसी ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया था। अब कंपनी ने सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम स्मार्टफोन को नए ब्रॉन्ज़ पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया है।
कपंनी ने अपने सोनी एक्सपीरिया ट्विटर हैंडल पर नए कलर वेरिएंट को लॉन्च करने की
जानकारी दी है। इसके साथ ही सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम ब्रॉन्ज़ पिंक कलर वेरिएंट की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर (एक्स16 एलटीई मॉडम के साथ गीगाबिट एलटीई स्पीड) और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू है। 4 जीबी रैम है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एक्सपीरिया ज़ेड प्रीमियम में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसका मतलब है कि वीडियो को 960 फ्रेम प्रति सेकेंड पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोन में सुपर स्लो मोशन वीडियो प्लेबैक का भी विकल्प है जो कि बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में चार गुना धीमे है। फोन में 1/3.06 इंच एक्समॉर आरएस सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
सोनी एक्सज़ेड प्रीमियम में 3230 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156x77x7.9 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ग्लोनास, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) पोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।