सोनी इंडिया ने पिछले महीने स्थानीय मार्केट में अपनी
नई एक्सपीरिया एक्स सीरीज पेश की थी। 48,990 रुपये वाले
सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल महीने की शुरुआत में उपलब्ध कराया गया था। इस दौरान बताया गया था कि
सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल की बिक्री जून महीने के तीसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी। ऐसा लगता है कि कंपनी ने सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल को मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है।
अब सोनी इंडिया ने 20,990 रुपये वाले एक्सपीरिया एक्सए डुअल की रिलीज तारीख ट्वीट करके सार्वजनिक कर दी है। कंपनी के मुताबिक, सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल की बिक्री भारत में शुक्रवार से शुरू होगी। ट्वीट किया गया, "बॉर्डरलेस डिज़ाइन- स्टनिंग लो लाइट सेल्फी. दिस फ्राइडे!"
सोनी ने एक्सपीरिया एक्स को अमेज़न इंडिया और कंपनी के आधिकारिक रिटेलरों के जरिए मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। अगर इसे ध्यान में रखा जाए तो कंपनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल को भी इन्हीं रिटेलरों के जरिए बेचेगी।
सोनी ने पहले ही एक्सपीरिया एक्सए डुअल के लॉन्च ऑफर का खुलासा किया था। इसके साथ सोनी लिव का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा जिसमें 2,700 रुपये का कंटेंट मुफ्त दिया जाएगा। हंगामा प्ले का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन और 1,000 रुपये के किंडल ईबुक्स मिलेंगे।
(जानें:
सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल बनाम सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल)
सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल में पांच इंच का फुल-एचडी (720x1280 पिक्सल) वाला डिस्प्ले है। फोन में 64 बिट मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल की स्टोरेज को बढ़ाने के यूज़र 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है।
फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसे फ़ीचर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। बैटरी 2300 एमएएच की है। डाइमेंशन 143.6x66.8x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।