कुछ नेक्सस 6पी यूज़र का कहना है कि डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट करने के बाद बैटरी फेल हो गई है। हालांकि, अभी तक ना तो गूगल और ना हुवावे ने इस इस बारे में कोई जानकारी दी है। ऐसा लगता है कि यह समस्या सॉफ्टवेयर से जुड़ी है।
रेडिट पर एक यूट्यूब यूज़र ने इस समस्या के बारे में वीडियो पोस्ट किया जिसमें
नेक्सस 6पी की बैटरी 53 प्रतिशत चार्ज दिख रही है। लेकिन कैमरे से तीन तस्वीरें लेने के बाद ही फोन बंद हो जाता है। इसके बाद फोन को सिर्फ चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। और चार्जिंग शुरू होने के बाद पावर बटन को देर तक दबाये रखने के बाद फोन ऑन होता है।
इस रेडिट पोस्ट पर
कई दूसरे यूज़र ने भी कहा कि बैटरी बेहद जल्दी खत्म हो रही है और कुछ लोग फोन को रीबूट करने के बाद इस समस्या को सुलझाने में सफल रहे। जहां कुछ यूज़र ने चार्ज होने के बावज़ूद फोन में बैटरी खत्म होने की शिकायत की वहीं कुछ ने 25 प्रतिशत तक चार्जिंग होने पर फोन के बंद होने की बात कही।
निश्चित तौर पर यह समस्या नेक्सस 6पी के लिए जारी किए गए एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट के बाद आई है। और 'दरेडी टेडी' के फोन में बिल्ट एनबीडी90एक्स के साथ अक्टूबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच चल रहा था। नेक्सस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत रही है इनमें एंड्रॉयड डिवाइस का तुरंत उपलब्ध होना। लेकिन लगता है कि फिलहाल सब कुछ सही नहीं चल रहा।
एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट कई समस्याओं और बग को सुलझाने में नाकाम रहा है। नेक्सस 5एक्स यूज़र ने सितंबर में रीबूट की शिकायत की थी जबकि नेक्सस 6 और नेक्सस 9 एलटीई यू़ज़र को अपने डिवाइस में नूगा अपडेट के लिए कई महीनों इंतज़ार रना पड़ा।
गूगल के सहयोग से बने इन हैंडसेट में ये समस्याएं आने के बाद यह देखना होगा कि सर्च दिग्गज गूगल अपनी पिक्सल सीरीज़ के स्मार्टफोन को किस तरह मैनेज करती है।