त्योहारी सेल का सीजन खत्म हो चुका है। और आप अगर सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए तो थोड़े निराशा ज़रूर होंगे। लेकिन आपको पूरी तरह से हताश होने की ज़रूरत नहीं है। अभी भी मार्केट में कई ऐसे शानदार हैंडसेट हैं जिनकी कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती की गई है।
हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा हैंडसेट की सूची तैयार की है जिनकी कीमत में कटौती देखने को मिली है।
शाओमी एमआई 4आईअगर आप
शाओमी एमआई 4आई स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए
अच्छी खबर है। हैंडसेट का 16 जीबी वर्ज़न 17 नवंबर की मध्यरात्रि से 11,999 रुपये में उपलब्ध है। याद रहे कि इस हैंडसेट को अप्रैल महीने के अंत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है।
मोटोरोला नेक्सस 6गूगल के लेटेस्ट नेक्सस डिवाइस
नेक्सस 5एक्स और
नेक्सस 6पी के लॉन्च के बाद से
नेक्सस 6 की कीमत में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। दोनों नए हैंडसेट लॉन्च करने के बाद गूगल ने आधिकारिक तौर पर भारत में नेक्सस 6 हैंडसेट की कीमत में कटौती की थी। जानकारी दी गई थी कि स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट 33,800 रुपये में मिलेगा और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला 37,600 रुपये में। हालांकि, यह स्मार्टफोन थर्ड-पार्टी स्टोर पर और कम कीमत में उपलब्ध है। खबर लिखे जाने के वक्त एक ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट 24,999 रुपये में और 64 जीबी वेरिएंट 29,999 रुपये में मिल रहा था।
आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 5एसआईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के लॉन्च के साथ आईफोन 6, 6 प्लस और 5एस मॉडल की
कीमत में भी कटौती देखने को मिली। अब
आईफोन 6 का 16जीबी मॉडल 52,000 रुपये में और 64जीबी वेरिएंट 62,000 रुपये में उपलब्ध है।
आईफोन 6 प्लस के 16जीबी और 64जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 62,000 और 72,000 रुपये है। पुराने आईफोन 5एस स्मार्टफोन के 16जीबी वेरिएंट के लिए 35,000 रुपये और 32जीबी मॉडल के लिए 40,000 रुपये खर्चने होंगे। साफ कर दें कि सारी कीमतें डिवाइस की एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) है। ऑनलाइन या फिर रिटेल स्टोर पर ये डिवाइस और भी कम कीमत में मिल सकते हैं।
एलजी जी4 और जी4 स्टायलसत्योहारी सीज़न से पहले ही एलजी ने भारत में अपने
एलजी जी4 और
एलजी जी4 स्टायलस स्मार्टफोन की
कीमत में कटौती का ऐलान किया था। कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस G4 का लेदर ब्लैक वेरिएंट 45,000 रुपये और सेरामिक व्हाइट वेरिएंट 40,000 रुपये में उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस डिवाइस को जून महीने में 51,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, जी4 स्टायलस स्मार्टफोन 21,000 रुपये में मिलता है जबकि इसे 24,990 रुपये में पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
यू यूफोरियायू टेलीवेंचर्स ने अक्टूबर महीने में अपने
यू यूफोरिया स्मार्टफोन की
कीमत में 500 रुपये की कटौती की थी। इस हैंडसेट को अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को मई महीने में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यू यूफोरिया में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है और इसपर थर्ड जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम और एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
यू यूरेका प्लसमाइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड का यूरेका प्लस हैंडसेट कीमत में
1,000 रुपये की कटौती की गई थी। यह ऐलान अगस्त महीने में ही किया गया था।
यू यूरेका प्लस 8,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यू यूरेका प्लस में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। यूरेका प्लस में 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्मार्टफोन में 2 जीबी का रैम है।