Sharp Aquos R9 Pro को Snapdragon 8S Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 65mm टेलीफोटो लेंस सहित Leica-सपोर्टेड 50.3-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। हैंडसेट दिसंबर की शुरुआत में जापान में सेल के लिए उपलब्ध होगा और बाद में इसे ताइवान, इंडोनेशिया और सिंगापुर में पेश किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। इस साल मई में Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट और 50.3-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला Sharp Aquos R9 लॉन्च किया गया था।
Sharp Aquos R9 Pro Specifications, Features
Sharp Aquos R9 Pro के
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच क्वाड एचडी+ (3,120 x 1,440 पिक्सल) Pro IGZO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Snapdragon 8s Gen 3 SoC पर काम करता है, जिसे 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है।
Sharp Aquos R9 Pro में Leica-सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ एक बड़ा 1/0.98-इंच 50.3-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है। दो और 50.3-मेगापिक्सल सेंसर हैं, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और दूसरा 1/1.56-इंच टेलीफोटो शूटर। हैंडसेट के फ्रंट में 50.3 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
Sharp Aquos R9 Pro धूल और छींटों से बचाव के लिए IPX5, IPX8 और IP6X रेटेड बिल्ड के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और ई-सिम सपोर्ट शामिल हैं। फोन डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ आता है। इसका असिस्टेंट कई जेनेरिक AI फीचर्स से लैस है।
Sharp Aquos R9 Pro में 5,000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए फोन Qualcomm के 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें मास्क-कंपेटिबल फेस रिकग्निशन फीचर भी है। हैंडसेट का माप 162 x 78 x 9.3 mm और वजन 229 ग्राम है।