जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शार्प ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वॉस आर जापान में लॉन्च कर दिया है। शार्प एक्वॉस आर स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने अभी नए शार्प एक्वॉस आर हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन संकत दिए हैं कि यह एक हाई-एंड कॉम्पैक्ट डिवाइस होगा। यह फोन जल्द ही जापान में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा लेकिन कंपनी ने दूसरे बाजारों में इस फोन की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी।
शार्प एक्वॉस आर में 5.3 इंच डब्ल्यूक्वाडएचडी ( 2560 x 1440 पिक्सल ) आईजीज़ेडओ डिस्प्ले दिया हो जो एचडीआर 10 सपोर्ट से लैस है। इस फोन में डिस्प्ले के ठीक नीचे एक होम बटन है जबकि दांयीं तरफ एक पावर/लॉक, वॉल्यूम बटन हैं। एक्वॉस आर में स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। शार्प एक्वॉस आर में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन मेटल का बना है।
कैमरे की बात करें तो, शार्प एक्वॉस आर में 22.6 मेगापिक्सल कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.9, वाइड-एंगल लेंस, ऑटोफोकस, ओआईएस और 35 एमएम लेंस के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।
शार्प एक्वॉस आर एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इस फोन को पावर देने के लिए 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। यह एक वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है जो आईपीएक्स 8 सर्टिफिकेट के साथ आता है। फोन में नीचे की तरफ टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। इस फोन का डाइमेंशन 153 x 74 x 8.7 मिलीमीटर है।