450MP कैमरा सेंसर से लैस होंगे स्‍मार्टफोन! यह कंपनी कर रही तैयारी

हालांकि ट्रेडमार्क में रेजॉलूशन का उल्लेख नहीं है। यह भी पता नहीं है कि यह कैमरा सेंसर है या नहीं।

450MP कैमरा सेंसर से लैस होंगे स्‍मार्टफोन! यह कंपनी कर रही तैयारी

सैमसंग ने ने पिछले महीने अपने 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 सेंसर को Tera2pixel तकनीक के साथ पेश किया था।

ख़ास बातें
  • सैमसंग कथित तौर पर एक ISOCELL कैमरा सेंसर पर काम कर रही है
  • कहा जाता है कि इसमें 450 मेगापिक्सल रेजॉलूशन है
  • इससे जुड़ी एक ट्रेडमार्क एप्लिकेशन को स्‍पॉट किया गया है
विज्ञापन
सैमसंग कथित तौर पर एक ISOCELL कैमरा सेंसर पर काम कर रही है, जिसमें 450 मेगापिक्सल रेजॉलूशन है। सैमसंग द्वारा दी गई Hexa2pixel ट्रेडमार्क एप्लिकेशन को दक्षिण कोरिया में KIPRIS और यूरोप में TMView पर स्पॉट किए जाने के बाद यह रिपोर्ट आई है। हालांकि ट्रेडमार्क में रेजॉलूशन का उल्लेख नहीं है। यह भी पता नहीं है कि यह कैमरा सेंसर है या नहीं। इसलिए फ‍िलहाल इस रिपोर्ट पर ज्‍यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने पिछले महीने अपने 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 सेंसर को Tera2pixel तकनीक के साथ पेश किया था। यह सैमसंग के ISOCELL HP1 कैमरा सेंसर की जगह ले चुका है। 

Hexa2pixel के लिए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन को सैमसंग ने पेश किया है। यह एप्लिकेशन दक्षिण कोरिया में दिखाई दी है और यूरोप में TMView पर भी देखी गई है। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेडमार्क का मतलब यह हो सकता है कि कंपनी 450 मेगापिक्सल के सेंसर पर काम कर रही है। हालांकि एप्लिकेशन में डिटेल नहीं है कि यह खास ट्रेडमार्क कैमरा सेंसर के लिए है या 450 मेगापिक्सल रेजॉलूशन वाले सेंसर के लिए। 

कंपनी ने सुपर QPD ऑटो-फोकस और Tetra2pixel तकनीक के साथ इस साल जून में 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 इमेज सेंसर को अनवील किया था। इस इमेज सेंसर ने कंपनी के ISOCELL HP1 को रिप्‍लेस किया है। इसमें 0.56 माइक्रोन पिक्सल (μm) है। साथ ही 1/1.4 ऑप्टिकल फॉर्मेट में 200 मिलियन पिक्सल हैं। सैमसंग का दावा है कि यह इमेज सेंसर 30 फ्रेम-प्रति-सेकंड (fps) पर 8K वीडियो को कैप्‍चर कर सकता है। 

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह भी घोषणा की थी कि 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 इमेज सेंसर इस साल के आखिर में बड़े लेवल पर प्रोडक्‍शन फेज में जाएगा। Tetra2pixel तकनीक, इमेज सेंसर को 1.12-माइक्रोन पिक्सल या 2.24-माइक्रोन पिक्सल आकार के 50 मेगापिक्सल सेंसर या 12.5-मेगापिक्सल सेंसर के रूप में तस्‍वीरें क्लिक करने में काबिल बनाती है। कहा जाता है कि यह लो-लाइट एनवायरनमेंट में काफी कारगर है। 

हालांकि सैमसंग ने अभी तक किसी गैलेक्सी स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल इमेज सेंसर को फिट नहीं किया है। साल 2023 में आने वाले सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में ISOCELL HP3 सेंसर होने की उम्मीद है। मोटोरोला और Xiaomi जैसे स्मार्टफोन ब्रैंड भी 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले नए फोन्‍स लॉन्‍च करने के बारे में सोच रहे हैं। कहा जाता है कि मोटोरोला फ्रंटियर में सैमसंग का ISOCELL HP1 इमेज सेंसर है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  2. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  3. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  4. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  6. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  7. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  8. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  9. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  10. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »