सैमसंग (Samsung) 200 मेगापिक्सल ISOCELL इमेज सेंसर पर काम कर रहा है। टिपस्टर के मुताबिक ये 200 मेगापिक्सल सेंसर ZTE Axon 30 Pro स्मार्टफोन में सबसे पहले देखने को मिल सकता है। इस सेंसर की कैपेबिलिटी ये होगी कि ये सेंसर 16K क्वॉलिटी में वीडियो को रिकॉर्ड कर पाने में सक्षम होगा। इसके अलावा फोटो में नॉइज को कम करने के लिए ये 4-in-1 और 16-in-1 सपोर्ट करेगा। सैमसंग पहले ही Exynos 1080 5nm मोबाइल प्रोसेसर को 5G के सपोर्ट के साथ लॉन्च कर चुका है, जो 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक को सपोर्ट करता है।
सैमसंग 200 मेगापिक्सल ISOCELL इमेज सेंसर पर WHYLAB द्वारा वीबो पर शेयर की गई
डिटेल्स के मुताबिक सैमसंग का 200 मेगापिक्सल सेंसर S5KGND के नाम से आएगा। टिपस्टर के मुताबिक ये इमेज सेंसर 1/ 1.37-inch और 1.28 माइक्रोन पिक्सल्स के साथ आएगा। यह सेंसर 16K वीडियो को रिकार्ड करने में सक्षम होगा। हालांकि इस सेंसर का सबसे पहले डेब्यू एक नॉन सैमसंग स्मार्टफोन में होगा।
स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ZTE ने ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन की पुष्टि अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट के जरिए कर दी है। वीबो पोस्ट के मुताबिक
ZTE President Ni Fei ने कहा है कि इस आगामी फोन में आपको इंडस्ट्री का मजबूत इमेजिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
सैमसंग पहले ही
Exynos 1080 मोबाइल प्रोसेसर को लॉन्च कर चुका है, जो 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तक को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक ये सेंसर सिंगल कैमरा सेटअप में 200 मेगापिक्सल सेंसर और ड्यूल कैमरा सेटअप में 32 मेगापिक्सल के दो सेंसर को सपोर्ट कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।