दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने वर्तमान वर्ष की प्रथम तिमाही में दुनिया में सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचे हैं और इस साल के आखिर तक वह 32 करोड़ स्मार्टफोन बेच सकती है। यह बात बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है। अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने आलोच्य अवधि में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। इसके बाद एप्पल 5.16 करोड़ बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है।
सर्वाधिक स्मार्टफोन बेचने वाली 12 कंपनियों में चीन की आठ कंपनियां हैं।
भारत से पहली बार एक कंपनी माइक्रोमैक्स ने 12 कंपनियों के इस समूह में प्रवेश किया है। इसने आलोच्य अवधि में 50 लाख स्मार्टफोन बेचे और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेच देगी, जो साल-दर-साल आधार पर 74 फीसदी अधिक है।
एंड्रॉयडहेडलाइंस डॉट कॉम ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि चीन की कंपनियों में हुआवे तीसरे स्थान पर, ओप्पो चौथे स्थान पर, शियाओमी पांचवें पर, विवो छठे पर, जेडटीई आठवें पर, लेनोवो नौवें पर, टीसीएल 10वें पर और मीजू 11वें पर है।
सोनी, माइक्रोसॉफ्ट और कूलपैड जैसी कंपनियां इस साल शीर्ष 12 से बाहर हो गईं। आईसी इनसाइट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री इस साल पांच फीसदी बढ़कर 1.5 अरब हो जाएगी, जो एक साल पहले 1.43 अरब थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।