Samsung जल्द लॉन्च करेगी 576MP कैमरे वाला फोन!

कंपनी अपनी डेवलेपमेंट में सफल हो जाती है तो कैमरा मेगापिक्सल डेवलेपमेंट ये कंपनी की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। सैमसंग के बारे में खबर आ रही है कि कंपनी 576 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रही है।

Samsung जल्द लॉन्च करेगी 576MP कैमरे वाला फोन!

कंपनी का 2025 में अपना 576 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर लॉन्च करने का प्लान है।

ख़ास बातें
  • इसमें एक नई पिक्सल-बाइनिंग तकनीक है जिसे ChameleonCell कहा जाता है।
  • Samsung ने पहला 108MP सेंसर वाला स्मार्टफोन कैमरा लॉन्च किया था।
  • खबर है कि कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए विकसित कर रही है ये 576MP सेंसर कैमरा।
विज्ञापन
Samsung कैमरा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बार फिर से नया इतिहास रचने की तैयारी में है। यदि कंपनी अपनी डेवलेपमेंट में सफल हो जाती है तो कैमरा मेगापिक्सल डेवलेपमेंट ये कंपनी की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। सैमसंग के बारे में खबर आ रही है कि कंपनी 576 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सैमसंग अगले 4 साल में 576 मेगापिक्सल का कैमरा मार्केट में ला सकती है। 

सैमसंग दुनिया की पहली कंपनी है जिसने 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला स्मार्टफोन कैमरा लॉन्च किया था। वहीं पिछले हफ्ते सैमसंग ISOCELL HP1 के रूप में कंपनी ने दुनिया के पहले 200-मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर को पेश किया। अब कंपनी 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को डेवलेप करने की तैयारी में है। 

Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार SEMI यूरोप समिट में एक प्रेजेंटेशन के दौरान, Samsung Electronics के SVP और ऑटोमोटिव सेंसर के प्रमुख हेचांग ली ने खुलासा किया कि कंपनी का 2025 में अपना 576-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर लॉन्च करने का प्लान है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 576MP कैमरा सेंसर स्मार्टफोन के लिए नहीं बनाया जा रहा है, लेकिन कंपनी इसे ऑटोमोबाइल के लिए विकसित कर रही है। इसका उपयोग ड्रोन और मेडीकल डिवाइसेज में भी किया जा सकता है।

आजकल की मोबाइल ब्रांड कंपनी पहले ही पिक्सल बाइनिंग तकनीक के माध्यम से 108MP कैमरों को हमारे बीच ला चुके हैं। सैमसंग ने 200MP ISOCELL HP1 सेंसर के लिए इस तकनीक में और सुधार किया है और अब इसे ChameleonCell कह रहा है। 

200MP ISOCELL HP1 इमेज सेंसर में उपयोग की जाने वाली तकनीक की बात करें तो इसमें एक नई पिक्सल-बाइनिंग तकनीक है जिसे ChameleonCell कहा जाता है। इसमें तीन पिक्सल लेआउट हैं: आसपास की लाइट के आधार पर दो-दो, चार-चार या फुल पिक्सल लेआउट। यदि आप 200MP रिज़ॉल्यूशन में फ़ोटो क्लिक कर रहे हैं, तो इंडिविजुअल पिक्सल आकार 0.64μm तक कम हो जाता है। यह अधिक रोशनी वाली परिस्थितियों में फ़ोटो क्लिक करने के लिए बेहतरीन हो सकता है। कम रोशनी वाले वातावरण में, HP1 16 पास वाले पिक्सल को मिलाकर बड़े 2.56μm पिक्सल के साथ 12.5MP इमेज सेंसर में बदल जाता है। सेंसर 50MP में 1.28μm के पिक्सल साइज में तस्वीरें भी क्लिक कर सकता है।

Samsung स्मार्टफोन से अपने कैमरा सेंसर यूसेज कैटेगरी का भी विस्तार कर रही है। यह अब ऑटोनॉमस व्हीकल (AVs), ड्रोन और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) डिवाइसेज सहित कई कैटेगरी के लिए कैमरा सेंसर प्रदान करने की योजना बना रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में चैम्पियन बनी Bajaj Auto
  2. I4C की मदद से धोखाधड़ी वाली इंटरनेशनल कॉल्स में हुई 97 प्रतिशत की कमी
  3. MG Motor की Windsor EV ने मार्च में बनाया सेल्स का रिकॉर्ड
  4. Garmin Vivoactive 6 स्मार्टवॉच 11 दिनों के बैटरी बैकअप, 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
  5. Rs 1 लाख के Samsung Galaxy S24+ को आधी कीमत में खरीदने का मौका, यहां जानें पूरी डील
  6. बिटकॉइन खरीदने के लिए गोल्ड का रिजर्व बेच सकती है अमेरिकी सरकार
  7. भारत में एक और TV ब्रांड 10 अप्रैल को करेगा एंट्री
  8. Vivo का V50e 10 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  9. HMD ने लॉन्च किए म्यूजिक कंट्रोल्स वाले 130 Music और 150 Music फीचर फोन, कीमत Rs 1,899 से शुरू
  10. Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »