अब तक हमने
सैमसंग (Samsung) को अपने गैलेक्सी (Galaxy) के स्मार्टफोन को अलग-अलग सीरीज़ में लॉन्च किया है जिनमें फ्लैगशिप 'एस' सीरीज़ और मेटल बॉडी 'ए' सीरीज शामिल हैं। अब खबर आई है कि कंपनी जल्दी ही नया स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी ओ (Galaxy O) लॉन्च करेगी।
Sammobile के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी SM-G550 और SM-G600 कोडनेम वाले दो डिवाइस 'Galaxy O' सीरीज के तहत पेश करेगी। SM-G550 को Galaxy O5 का नाम दिया जाएगा और SM-G600 को Galaxy O7। अफसोस की बात यह है कि इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, उपलब्धता, कीमत और लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अब जब कंपनी ने
Samsung Galaxy S6 Edge+ और
Galaxy Note 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Galaxy O सीरीज के डिवाइस की पहली झलक अगले महीने बर्लिन में होने वाले वाले IFA 2015 इवेंट में देखने को मिले। Samsung इस इवेंट अपने Gear S2 सर्कुलर स्मार्टवाच के बारे में भी ज्यादा जानकारी देगी।
सैमसंग ने इसी हफ्ते यह जानकारी दी कि वह अपने गैलेक्सी डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो (Android 6.0 Marshmallow) के किन-किन फीचर को शामिल करेगी। इनमें ओएस कवर डिवाइस मैनेजमेंट सॉल्यूशन और बेहतर फिंगरप्रिंट एक्सेस इंटिग्रेशन शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: