Samsung कथित तौर पर A सीरीज के एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसे Samsung Galaxy A24 5G बताया जा रहा है। इस फोन के बारे में एक लीक सामने आया है जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की भी बात की गई है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक ए सीरीज के इस मॉडल को लेकर काई भी जानकारी नहीं दी गई है। लीक में पता चलता है कि यह फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा। यह इसका प्राइमरी सेंसर होगा जो कि ट्रिपल कैमरा सेटअप में मेन लेंस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी देखने को मिल सकता है।
Samsung ने अपनी पॉपुलर अफॉर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी ए में हाल ही में Galaxy A14 5G को पेश किया था। इस फोन के बाद कंपनी कथित तौर पर Galaxy A24 5G को लॉन्च कर सकती है। GalaxyClub.nl की एक
रिपोर्ट के अनुसार यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें रियर में 50 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है। यह डेप्थ सेंसर के साथ नहीं आएगा, रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। सेल्फी के लिए फोन 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।
इसके अतिरिक्त Galaxy A24 5G में 5,000mAh कैपिसिटी की बैटरी भी बताई गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। लेकिन रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं मौजूद होने की बात कही जा रही है। अभी तक सैमसंग ने इस फोन को लेकर किसी भी तरह की जानकारी बाहर नहीं की है। इसलिए अभी यह फोन अफवाहों में है। लेकिन बहुत संभावना है कि इसके बारे में आने वाले दिनों में कई और लीक्स भी सामने आ सकते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फिलहाल 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट अमेरिका में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy A14 5G में 3 कैमरा हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा है।। वहीं इस फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए है। बैटरी की बात की जाए तो Samsung Galaxy A14 5G में 15W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है।