Samsung Galaxy S25 : सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी ‘एस' सीरीज अपने फीचर्स से लोगों को लुभाती है। हालांकि यह बाकी मॉडलों से थोड़ी बल्की यानी हैवी होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च करके सैमसंग इस सिलसिले को तोड़ना चाहती है। वह S25 सीरीज में एक स्लिम यानी पतला वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यह लॉन्च अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि iPhone 17 सीरीज में ऐपल भी एक स्लिम वेरिएंट पेश कर सकता है।
गिजमोचाइना ने इंडस्ट्री
सोर्सेज के हवाले से लिखा है कि Galaxy S25 सीरीज का स्लिम मॉडल अपने डिजाइन से अलग होगा। कंपनी इस फोन को पेश करके यूजर्स का मिजाज जानना चाहती है। वह समझना चाहती है कि लोग प्रीमियम मॉडल में स्लिम डिवाइस को कैसा रेस्पॉन्स देते हैं। अगर आइडिया सफल होता है तो साल 2026 में गैलेक्सी एस26 सीरीज को स्लिम अंदाज में पेश किया जा सकता है।
एक अनुमान यह भी है कि Galaxy S सीरीज का स्लिम मॉडल S25 सीरीज के लॉन्च होने के बाद आएगा। यह अगले साल की दूसरी तिमाही यानी मार्च से जून के बीच आ सकता है। किसी भी डिवाइस को स्लिम बनाने के लिए मैन्युफैक्चरर्स को फोन के कॉम्पोनेंट्स एडजस्ट करने पड़ते हैं जैसे- बैटरी आदि। हालांकि इससे ओवरऑल परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ सकता है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि S सीरीज का स्लिम मॉडल किस तरह से तैयार होता है। क्या परफॉर्मेंस के लेवल पर डिवाइस के साथ कोई समझौता किया जाएगा।
दूसरी ओर, Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर हालिया हफ्तों में कई
लीक्स ऑनलाइन देखने को मिले हैं। बीते दिनों एक टिप्सटर ICE Universe ने दावा किया था कि Samsung Galaxy S25 Ultra में मौजूदा अल्ट्रा मॉडल की तुलना में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। टिप्सटर ने यह भी बताया था कि इस बार फ्लगैशिप स्मार्टफोन में व्यूइंग एंगल भी बेहतर होंगे। माना जा रहा है कि फोन में Galaxy S24 Ultra के समान फ्लैट डिस्प्ले पैनल मिलेगा।