Samsung का यह फोन 4 बार फोल्ड होगा! डिटेल हुए लीक

पेटेंट में एक ऐसा डिवाइस दिखाया गया है जिसमें 4 हॉरिजॉन्टल पैनल होंगे।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 3 अप्रैल 2025 10:54 IST
ख़ास बातें
  • पेटेंट में एक ऐसा डिवाइस दिखाया गया है जिसमें 4 हॉरिजॉन्टल पैनल होंगे।
  • ये सभी एक सिंगल फोल्डेबल स्क्रीन के तहत जुड़े रहेंगे।
  • सैमसंग ने फोल्डेबल फोन का अपना सफर 6 साल पहले शुरू किया था।

Samsung जल्द ही 4 बार फोल्ड होने वाला फोन मार्केट में पेश कर सकती है।

Samsung जल्द ही मार्केट में एक बड़ा धमाका कर सकती है। इनोवेशन के लिए जानी जाने वाली कंपनी कथित तौर पर चार बार फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अभी तक मार्केट में ऐसा कोई भी डिवाइस नहीं मौजूद है जो चार बार फोल्ड हो सकता हो। Samsung इस मामले में सबसे पहली कंपनी बन सकती है। फोन क्वाड-फोल्डेबल होगा और इसमें तीन हिंज होंगे, जबकि 4 पैनल इस्तेमाल होंगे। फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में कंपनी नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में और क्या जानकारी सामने आई है। 

Samsung जल्द ही 4 बार फोल्ड होने वाला फोन मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी का यह फोन क्वाडफोल्डेबल होगा। पेटेंट स्कोप के मुताबिक, कंपनी ने नया पेटेंट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इनक्लूडिंग बेंडेबल डिस्प्ले (Electronic Device Including Bendable Display) के नाम से करवाया है। Sammobile का कहना है कि पेटेंट में एक ऐसा डिवाइस दिखाया गया है जिसमें 4 हॉरिजॉन्टल पैनल होंगे, जो 3 हिंज से जुड़े होंगे। ये सभी एक सिंगल फोल्डेबल स्क्रीन के तहत जुड़े रहेंगे। 

कहा गया है कि यह कंपनी का अबतक का सबसे बोल्ड कॉन्सेप्ट होगा। हालांकि अभी यह सिर्फ एक रफ ड्राफ्ट कहा जा रहा है और कंपनी का रणनीतिक पेटेंट कहा जा सकता है। लेकिन मार्केट डिमांड के हिसाब से सैमसंग इसे पेश भी कर सकती है। इसी के साथ एक ट्राईफोल्ड फोन के डिटेल्स भी यहां से सामने आ रहे हैं। इसमें दो हिंज हैं और तीन पैनल हैं। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट है और ट्रिपल कैमरा सेटअप बताया गया है। 

सैमसंग ने फोल्डेबल फोन का अपना सफर 6 साल पहले शुरू किया था। कंपनी का लेटेस्ट क्वाडफोल्डेबल पेटेंट इसके प्रतिद्वंदी Apple को कहीं बहुत पीछे छोड़ने का एक संकेत है, क्योंकि एपल ने अभी तक फोल्डेबल मार्केट में एंट्री भी नहीं ली है। इसी बीच अफवाह है कि सैमसंग का ट्रिपलफोल्ड फोल्डेबल फोन इसी साल लॉन्च हो सकता है। देखना होगा कि कंपनी ट्रिपलफोल्ड डिवाइस में कितना बेहतर परफॉर्म कर पाती है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  2. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  3. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  4. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  5. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  6. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  7. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  8. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
  9. iQOO 13 नए  Ace Green कलर में होगा लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. अब लॉक स्क्रीन पर दिखेगी रियल-टाइम ट्रैकिंग, Android 16 में आया iPhone जैसा फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.