Samsung Galaxy Z Flip स्मार्टफोन 20 मार्च से भारत में मिरर गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप स्मार्टफोन सैमसंग का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन फिलहाल भारत में सिर्फ मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल रंग के विकल्पों में उपलब्ध है। अब 20 मार्च के बाद गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप के भारत में तीन रंग के वेरिएंट उपलब्ध होंगे। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप स्नैपड्रैगन 855+ के साथ आता है। इसमें 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। पूरी तरह से खुले होने पर इसमें पूर्ण-एचडी रिजॉल्यूशन (1080 x 2636 पिक्सल) वाला 6.7 इंच डिस्प्ले दिखाई देता है। Samsung Galaxy Z Flip में 3,300 एमएएच क्षमता की बैटरी है और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी है।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप की भारत में कीमत 1,09,999 है और यह एक ही वेरिएंट में आता है। इस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम है। सैमसंग ने इस फोल्डेबल फोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था और पहले प्री-ऑर्डर सेल के दौरान यह मिनटों में स्टॉक से बाहर हो गया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि फोन के मिरर गोल्ड वेरिएंट को किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है। अभी तक हमें यह जानकारी नहीं है कि मिरर गोल्ड वेरिएंट की भारत में कीमत ज्यादा होगी या अन्य कलर वेरिएंट के बराबर होगी।
जिन्होंने मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल विकल्पों को प्री-ऑर्डर किया था, उन्हें 26 फरवरी से अपने फोन प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे। गैलेक्सी जेड फ्लिप भारत में पहली बिक्री के एक हफ्ते बाद फिर से बिक्री पर चला गया और, फिर से कुछ ही मिनटों में स्टॉक खत्म हो गया।
तीन कलर वेरिएंट के अलावा,
सैमसंग Galaxy Z Flip एक विशेष वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसे गैलेक्सी जेड फ्लिप थॉम ब्राउन वेरिएंट कहा जाता है। हालांकि यह वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं है और इसकी कीमत ग्लोबल मार्केट में 2,480 डॉलर (लगभग 1.86 लाख रुपये) है।