Samsung ने चुपचाप Samsung Galaxy XCover Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। सैमसंग का लेटेस्ट रगेड स्मार्टफोन MIL-STD-810G मिलिट्री ग्रेड स्टेंडर्ड्स और IP68 सर्टिफिकेशन रेटिंग के साथ आता है। फोन शॉकप्रूफ और वाटरप्रूफ है। इसके बारे में 1.5 मीटर तक गिरने पर कुछ नहीं होने का दावा है। सैमसंग गैलेक्सी एसकवर प्रो 6.3 इंच के फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें दो रियर कैमरे हैं और बैटरी 4,050 एमएएच की है। फोन में दो अतिरिक्त प्रोग्रामेबल बटन हैं। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर है और इसकी बैटरी भी रीमूवेबल है।
Samsung Galaxy XCover Pro price, release date
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर प्रो की कीमत 499 यूरो (करीब 39,600 रुपये) है। यह सिर्फ ब्लैक रंग में मिलेगा। फोन को अभी फिनलैंड में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में लाए जाने के बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy XCover Pro specifications, design
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर प्रो में होल-पंच डिस्प्ले है। डिस्प्ले में छेद को स्क्रीन के टॉप पर बायीं तरफ जगह दी गई है। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। दोनों सेंसर्स वर्टिकल पोज़ीशन में हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और बैकपैनल टेक्सचर्ड फिनिश वाला है। वॉल्यूम और पावर बटन के अलावा फोन दो अतिरिक्त प्रोग्रामेबल बटन दिए गए हैं।
स्पेसिफिेकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy XCover Pro स्मार्टफोन पेमेंट्स और बारकोड्स स्कैनर्स के लिए mPOS को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है और यह सैमसंग एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर प्रो में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर प्रो दो रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेकेंडरी कैमरा है। स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन 4,050 एमएएच की बैटरी से लैस है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 165.2x76.5x9.94 मिलीमीटर है और वज़न 217 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन में दिए गए हैं।
Samsung Galaxy XCover Pro
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।