Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के डिज़ाइन और बैटरी क्षमता का खुलासा

सैमसंग की अगली जेनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन लॉन्च होने को तैयार हैं। और इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में इंटरनेट पर लीक में जानकारियां सामने आ रहीं हैं।

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के डिज़ाइन और बैटरी क्षमता का खुलासा
ख़ास बातें
  • गैलेक्सी एस9 और एस9+ के फ्रंट व रियर पैनल लीक हुए हैं
  • गैलेक्सी एस9 में फास्ट चार्जिंग के साथ ज़्यादा क्षमता वाली बैटरी होगी
  • फोन को फरवरी के आख़िर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है
विज्ञापन
सैमसंग की अगली जेनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन लॉन्च होने को तैयार हैं। और इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में इंटरनेट पर लीक में जानकारियां सामने आ रहीं हैं। अब एक नई लीक में, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और सैमसंग गैलेक्सी एस9+ के फ्रंट व रियर पैनल ऑनलाइन लीक हुए हैं।

नए स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो वीबो पर एक तस्वीर पोस्ट हुई है जिसमें दिख रहे स्मार्टफोन का डिज़ाइन सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तरह है। फोन के फ्रंट पैनल पर दिख रहे बेज़ल हालांकि थोड़े छोटे हैं और इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस8 की तरह दिखते हैं।
 
samsung

डच वेबसाइट टेकटास्टिक ने दावा किया कि यह सैमसंग गैलेक्सी एस9 का रियर पैनल है। सोमवार को यह तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें स्मार्टफोन के रियर पर सिंगल कैमरा सेटअप के लिए कटआउट देखा जा सकता है। पिछले हफ्ते सीएडी की लीक तस्वीर में यही डिज़ाइन दिखा था। गैलेक्सी एस9 में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी रियर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे जगह दी गई है।

एक दूसरी चीनी वेबसाइट की रिपोर्ट से पता चलता है कि गैलेक्सी एस9 में, पिछले साल की तुलना में ज़्यादा क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस9 में एक 3200 एमएएच बैटरी होगी, जो इस साल आए 3000 एमएएच बैटरी से 200 एमएएच से ज़्यादा है। अभी गैलेक्सी एस9+ की बैटरी क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आने वाले डिवाइस में फास्ट चार्जिंग के लिए क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दिए जाने की उम्मीद है।
 
samsung

इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस+ का ट्रायल प्रोडक्श जल्द शुरू होने की उम्मीद है। और अगले साल जनवरी में इन हैंडसेट का उत्पादन बड़े स्तर पर शुरू होगा।

आख़िर में बात एक ब्लूमबर्ग रिपोर्ट की, जिसमें कहा गया है कि गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को फरवरी महीन के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही वेरिएंट मार्केट में अगले साल मार्च में उपलब्ध करा दिए जाएंगे अगर यह दावा सही साबित होता है तो, गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ से करीब एक महीने पहले लॉन्च किया जाएगा। हमने पहले ख़बर दी थी कि सैमसंग एमडब्ल्यूसी 2018 के आसपास कोई ऐलान कर सकती है। एमडब्ल्यूसी  इवेंट 26 फरवरी से 1 मार्च 2018 को आयोजित होगा।

हाल ही में आई सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ की ख़बरों से पता चला था कि इन डिवाइस में ज़्यादा बेहतर आइरिस स्कैनर दिया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Upcoming Smartphones May 2024: Realme GT Neo 6, Vivo X100 Ultra, Meizu 21 Note जैसे स्मार्टफोन इस महीने होंगे लॉन्च!
  2. 129Km रेंज के साथ लॉन्‍च हुई Okaya की ई-बाइक FERRATO Disruptor, बुकिंग 500 रुपये में, जानें प्राइस
  3. Vivo ने 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया V30e
  4. Antutu ने बताए सबसे दमदार 10 स्मार्टफोन, OnePlus Ace 3V सबसे आगे, जानें पूरी लिस्ट
  5. Amazon Great Summer Sale: 32 इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
  6. बच्‍चों के लिए ऑनलाइन मंगाते हैं खिलौने? यह खबर चौंका देगी
  7. Amazon Great Summer Sale: 8 हजार से भी सस्ते में मिल रहा 5G स्मार्टफोन
  8. WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फीचर, हाल ही में ऑनलाइन आए यूजर्स का चलेगा पता
  9. Noise Pop Buds ईयरबड्स भारत में 50 घंटे प्लेटाइम, IPX5 रेटिंग के साथ Rs 999 में लॉन्च
  10. Xiaomi Mijia Fan Light हुआ पेश, कमरे में मिलेगा झील के किनारे का एहसास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »