एक कहावत है- तू डाल-डाल, मैं पात-पात। ऐप्पल और सैमसंग का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है। पहले खबरें आईं कि इस साल एक आईफोन मॉडल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। अब ऐसी ही जानकारी सैमसंग गैलेक्सी फ्लैगशिप सीरीज के अगले फोन के बारे में भी सामने आई है।
दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 में डुअल कैमरा सेटअप होगा। एक
वेबसाइट ने यह जानकारी दी है। साथ में यह भी बताया गया है कि यह कैमरा मॉड्यूल सैमसंग की एक सहायक कंपनी द्वारा ही बनाया जाएगा।
अगर यह जानकारी सही है तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 डुअल कैमरा सेटअप वाला कंपनी का पहला फोन होगा। सैमसंग नए कैमरा सेटअप के मद्देनज़र में कैमरा ऐप में भी ज़रूरी बदलाव करेगी।
इसके अलावा इस डिवाइस में 4के डिस्प्ले होने का भी पता चला है। यह डिस्प्ले वीआर कंटेंट को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है। डुअल-कैमरा सेटअप और अल्ट्रा हाई डेफिनेशन डिस्प्ले फ़ीचर के दम पर सैमसंग नए प्रयोग के मामले एक बार फिर आगे निकल जाएगी।
ध्यान रहे कि शुरुआत में तो आईफोन में भी डुलअ-कैमरा सेटअप की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, ताजा रिपोर्ट में इन दावों से उलट सिंगल कैमरा सेटअप का ज़िक्र किया गया है।