सैमसंग जल्द ही उन निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हो सकती है जिन्होंने हाल ही में अपने स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं दिया है। एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। ख़बरों के मुताबिक, सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 में ऑडियो जैक नहीं देगी। एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी एस8 में होम बटन नहीं होगा जबकि फ्रंट कैमरा एक ऑटोफोकस फ़ीचर के साथ आएगा।
सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस8 में सिर्फ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। और यह फोन एक 3.5 एमएम हेडफोन-टू-यूएसबी टाइप-सी अडेप्टर के साथ आएगा। इसका मतलब है कि गैलेक्सी एस8 यूज़र डिवाइस के चार्ज होने के दौरान हेडफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर इसे सच माना जाए तो सैमसंग भी लेईको, मोटोरोला और ऐप्पल जैसे हैंडसेट निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। इन कंपनियों ने हाल ही में लॉन्च अपने स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया है। एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग नए फोन में सिग्नेचर होम बटन भी नहीं देगी। एक पुरानी रिपोर्ट की तरह ही नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देगी और यह सेंसर स्क्रीन के नीचे होगा। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में प्रेशर-सेंसिटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग की प्रेशर-सेंसिटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी ऐप्पल की 3डी टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगी। सबसे पहले आईफोन 6एस में यह तकनीक दी गई थी। सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग नए फोन में ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा जबकि डिज़ाइन बंद हो चुके गैलेक्सी नोट7 की तरह होगा। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग स्टैंडर्ड आरजीबी अरेंजमेंट देगी। इसके अलावा इसमें गैलेक्सी एस7 की तरह ही 2के रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन होगा। हाल ही में एक ट्रेडमार्क में सैमसंग गैलेक्सी एस8 के फ्रंट कैमरे के ऑटोफोकस फंक्शन के साथ आने का दावा किया गया है। सैममोबाइल के मुताबिक, एक नए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन जिसे यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में भरा गया है उसमें 'स्मार्ट एएफ' का इस्तेमाल किया गया है। इससे फ्रंट कैमरे में यह फ़ीचर आने की उम्मीद है। ट्रेडमार्क एप्लिकेशन में मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट कंप्यूटर, ऑटोफोकस फोटोग्राफिक कैमरा फॉर मोबाइल फोन, स्मार्टफोन जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।