• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत लीक, लॉन्च तारीख का भी हुआ खुलासा

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत लीक, लॉन्च तारीख का भी हुआ खुलासा

सैमसंग गैलेक्सी एस8 कैसा होगा? इसमें कौन-कौन से फ़ीचर होंगे? इस संबंध में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब ताजा जानकारी हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के संबंध में आई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत लीक, लॉन्च तारीख का भी हुआ खुलासा
ख़ास बातें
  • इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा
  • चुनिंदा लोग इसे एमडब्ल्यूसी 2017 में ही देख सकेंगे
  • यह पिछले साल के प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज से महंगा होगा
विज्ञापन
सैमसंग गैलेक्सी एस8 कैसा होगा? इसमें कौन-कौन से फ़ीचर होंगे? इस संबंध में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब ताजा जानकारी हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के संबंध में आई है। यह स्मार्टफोन अपने पिछले वेरिएंट की तुलना में ज़्यादा महंगा होगा। इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और अप्रैल महीने की आखिर से उपलब्ध होगा। दावा तो यह भी किया गया है कि चुनिंदा पत्रकारों के लिए इस हैंडसेट को अगले महीने होने वाले एमडब्ल्यूसी 2017 में ही रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर टिप्सटर रिकोलो ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 तैयार हो गया है। चुनिंदा लोग इसे एमडब्ल्यूसी 2017 में ही देख सकेंगे, लेकिन यह आम लोगों की नज़र से दूर रहेगा। डिवाइस मार्केट में अप्रैल महीने की आखिर से उपलब्ध होगा। लेकिन इसे व्यवसायिक तौर पर 29 मार्च को लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हैंडसेट की कीमत 849 यूरो (करीब 61,700 रुपये) होगी। इस तरह से यह पिछले साल के प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज से महंगा होगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत 949 यूरो (करीब 69,000 रुपये) होगी। याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज को क्रमशः 700 यूरो (करीब 50,900 रुपये) और 800 यूरो (करीब 58,100 रुपये)  में लॉन्च किया गया था।

गैलेक्सी नोट7 के विवाद के बाद ग्राहकों का भरोसा एक बार फिर पाने के लिए सैमसंग इस साल के फ्लैगशिप डिवाइस में बड़े बदलाव करेगी। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस में डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले होंगे। डिस्प्ले प्रेशर सेंसेटिव होंगे। होम बटन और नेविगेशन बटन की छुट्टी हो जाएगी। फिंगरप्रिंट स्कैनर संभवतः बैकपैनल या डिस्प्ले के नीचे मौज़ूद रहेगा।

बड़े वेरिएंट में कंपनी डुअल कैमरा सेटअप देगी। इसके अलावा फ्रंट कैमरा आइरिस स्कैनिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google I/O 2024: 'Astra' है AI का भविष्य? अपने सवालों के जवाब पाने के लिए बस इशारा करना होगा!
  2. Google I/O 2024: 'Ask Photos' से 'AI Overviews' तक, ये हैं फ्लैगशिप Gemini-पावर्ड फीचर्स
  3. भारत के EV मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में चीन की Leapmotor
  4. Motorola Razr 50 Ultra में हो सकती है डुअल रियर कैमरा यूनिट, लीक हुआ प्राइस
  5. Mahindra की XUV 3XO की 15 मई से शुरू होगी बुकिंग, 7.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  6. Xiaomi Electric Scooter 4 Pro (2nd Gen) सिंगल चार्ज में चलता है 60 किलोमीटर, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  7. Samsung Galaxy S24, Galaxy S23 और Galaxy Z Fold 5 पर PUBG करेगा 120 FPS पर सपोर्ट
  8. टू-व्हीलर्स की बिक्री की तेज रफ्तार, अप्रैल में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  9. Poco F6 Pro लिस्‍ट हुआ Amazon पर, 16GB रैम, 1TB स्‍टोरेज के साथ होगा लॉन्‍च!
  10. Apple के Vision Pro की जल्द होगी इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »