इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने इशारा दिया था कि वह अपने फ्लैगशिप हैंडसेट
गैलेक्सी एस7 को सीईएस 2016 के दौरान नहीं लॉन्च करेगी। इस खुलासा के बाद कयास लगाए जाने लगे कि संभवतः कंपनी इस हैंडसेट को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च करेगी, जैसा कि वह अब तक करती आई है। अब चाइना मोबाइल ने इस हैंडसेट के लॉन्च के महीने की पुष्टि कर दी है।
इस टेलीकॉम ऑपरेटर के रोडमैप में जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च के दावे से मेल खाता है। चाइना मोबाइल के रोडमैप का खुलासा एक खास स्लाइड शो की फोटो से हुआ। इसे एक
वीबो यूज़र द्वारा सार्वजनिक किया गया है। यह जानकारी भी सामने आई है कि गैलेक्सी एस7 की कीमत 3,000 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) से ज्यादा होगी। इस स्लाइड शो में हुवावे पी9, सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016), गैलेक्सी ए7 (2016) और अन्य हैंडसेट की कीमत की जानकारी भी दी गई है।
रोडमैप में लॉन्च के जिस महीने का ज़िक्र किया गया है, वह वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट से मेल खाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस7 को एमडब्ल्यूसी 2016 कॉन्फ्रेंस के दौरान फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। और यह मार्केट में मार्च के मध्य में उपलब्ध होगा।
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि गैलेक्सी एस7 चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलेगा और कुछ में एक्सीनॉस 8 ऑक्टा 8890 चिपसेट पर। दरअसल, एक पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि सैमसंग ने क्वालकॉम के साथ समझौता किया है जिसके तहत दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी को नए चिपसेट के इस्तेमाल करने का अप्रैल 2016 तक एक्सक्लूसिव अधिकार मिला हुआ है। इसका मतलब है कि कोई और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्नैपड्रैगन 820 से लैस अपने हैंडसेट को सैमसंग के अगले फ्लैगशिप डिवाइस से पहले पेश नहीं कर सकती।
सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रेशरसेंसेटिव स्क्रीन के साथ आएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में किया गया है। गैलेक्सी एस7 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा इसमें फास्ट चार्ज़िंग की क्षमता होगी। इसके अलावा सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस7 के कुछ वेरिएंट में रेटिना स्कैनर को भी शामिल किए जाने का दावा किया गया है।