एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने रविवार को ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016
लॉन्च इवेंट में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन
गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च कर दिेये। दोनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप की तुलना में इस बार सैमसंग के फ्लैगशिप में कुछ नए जबरदस्त फीचर जोड़े गये हैं।
सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के पांच टॉप फीचर्स:1. हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए सपोर्टसैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप में कुछ देशों में हाइब्रिड सिम-ट्रे होने का ऐलान कर सबको चौंका दिया। हाइब्रिड सिम ट्रे में एक साथ दो सिम या फिर एक सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग ने अपने यूजर को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ स्टोरेज को 200 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया है।
2. ऑलवेज-ऑन डिस्प्लेऐसा लगता है कि अब हर कोई ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले की चाहत रखता है। ऑलवेज-ऑन एक सॉफ्टवेयर फीचर है जिसे पहले मोटोरोला और लूमिया हैंडसेट में देखा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर बिना स्मार्टफोन को टच किये तारीख, समय, मिस्ड कॉल जैसे नोटिफिकेशन देख सकता है। स्मार्टफोन में दी गई एमोलेड डिस्प्ले बैटरी भी बचाती है। खास बात है कि एलजी का रविवार को लॉन्च हुआ फ्लैगशिप एलजी जी5 भी इस फीचर से लैस है।
3. डुअल पिक्सल रियर कैमरायह बात किसी से छिपी नहीं है कि सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस6 में बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने वाला कैमरा है। सैमसंग के मुताबिक, एक बार फिर उसने नए फ्लैगशिप एस7 में डुअल पिक्सल सेंसर की मदद से फोटो और वीडियो क्वालिटी पहले से ज्यादा सुधारने की कोशिश की है।
सैमसंग के गैलेक्सी एस7 और एस7 एज में 12 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है। हालांकि, यह गैलेक्सी एस6 मे दिये 16 मेगापिक्सल के कैमरे से कम है। लेकिन कंपनी ने आश्वासन दिया है कि नए स्मार्टफोन में दिये सेंसर की मदद से कम रोशनी में भी बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सेंसर पर पिक्सल का साइज आईफोन 6एस प्लस से 30 प्रतिशत बड़ा होगा। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा में एफ/1.7 अपर्चर का कैमरा है।
4.आईपी68 सर्टिफिकेशननये गैलेक्सी स्मार्टफोन को आईपी68 रेटिंग से सर्टिफाई किया गया है, जिसका मतलब है कि दोनों मॉडल खराब मौसम के साथ धूल और वाटर रेजिस्टेंस हैं। कंपनी का दावा है कि इसके स्मार्टफोन पर 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह पूरी तरह से धूल से सुरक्षित रह सकता है।
5. शानदार प्रोसेसर और रैमखास बात यह है कि सैमसंग के नए फ्लैगशिप को पॉवरफुल बनाने के लिए सैमसंग के ही एक्सायनस 8890 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कई देशों में इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी होगा। इसके साथ ही फोन में एलपीडीडीआर4 का दमदार 4जीबी रैम है।
6. बड़ी बैटरीसैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच जबकि एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी के पिछले साल गैलेक्सी एस6 (2550 एमएएच) और गैलेक्सी एस6 एज (2600 एमएएच) की तुलना में इस बार सैमसंग ने एस7 में शक्तिशाली बैटरी दी है। कंपनी ने गेम खेलने पर कम बैटरी की खपत करने वाले गेम लॉन्चर और वुल्कान एपीआई का ऐलान भी किया। हालांकि अभी बैटरी की लाइफ से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
7.तेज चार्जिंगगैलेक्सी एस7 को वायर और वायरलेस दोनों तकनीक से चार्ज किया जा सकता है। नये मॉडल में तेज चार्जिंग की सुविधा है। इसके साथ ही सैमसंग ने दोनों तकनीक इस्तेमाल करने पर स्पीड चार्जिंग को बंद करने का विकल्प भी दिया है। इसकी वजह फास्ट चार्जिंग के दौरान फोन के गर्म होने से बैटरी की ओवरऑल लाइफ का कम होना है। स्मार्टफोन पीएमए और डब्ल्यूपीसीए दोनों वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।