सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 एज में हैं ये टॉप सात फीचर

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 22 फरवरी 2016 14:35 IST
एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने रविवार को ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 लॉन्च इवेंट में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज लॉन्च कर दिेये। दोनों ही स्मार्टफोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप की तुलना में इस बार सैमसंग के फ्लैगशिप में कुछ नए जबरदस्त फीचर जोड़े गये हैं।

सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के पांच टॉप फीचर्स:

1. हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए सपोर्ट
सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप में कुछ देशों में हाइब्रिड सिम-ट्रे होने का ऐलान कर सबको चौंका दिया। हाइब्रिड सिम ट्रे में एक साथ दो सिम या फिर एक सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग ने अपने यूजर को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ स्टोरेज को 200 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया है।

2. ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले
ऐसा लगता है कि अब हर कोई ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले की चाहत रखता है। ऑलवेज-ऑन एक सॉफ्टवेयर फीचर है जिसे पहले मोटोरोला और लूमिया हैंडसेट में देखा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर बिना स्मार्टफोन को टच किये तारीख, समय, मिस्ड कॉल जैसे नोटिफिकेशन देख सकता है। स्मार्टफोन में दी गई एमोलेड डिस्प्ले बैटरी भी बचाती है। खास बात है कि एलजी का रविवार को लॉन्च हुआ फ्लैगशिप एलजी जी5 भी इस फीचर से लैस है।

Advertisement
3. डुअल पिक्सल रियर कैमरा

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस6 में बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने वाला कैमरा है। सैमसंग के मुताबिक, एक बार फिर उसने नए फ्लैगशिप एस7 में डुअल पिक्सल सेंसर की मदद से फोटो और वीडियो क्वालिटी पहले से ज्यादा सुधारने की कोशिश की है।
Advertisement
 

सैमसंग के गैलेक्सी एस7 और एस7 एज में 12 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है। हालांकि, यह गैलेक्सी एस6 मे दिये 16 मेगापिक्सल के कैमरे से कम है। लेकिन कंपनी ने आश्वासन दिया है कि नए स्मार्टफोन में दिये सेंसर की मदद से कम रोशनी में भी बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सेंसर पर पिक्सल का साइज आईफोन 6एस प्लस से 30 प्रतिशत बड़ा होगा। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा में एफ/1.7 अपर्चर का कैमरा है।  

4.आईपी68 सर्टिफिकेशन
Advertisement
नये गैलेक्सी स्मार्टफोन को आईपी68 रेटिंग से सर्टिफाई किया गया है, जिसका मतलब है कि दोनों मॉडल खराब मौसम के साथ धूल और वाटर रेजिस्टेंस हैं। कंपनी का दावा है कि इसके स्मार्टफोन पर 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह पूरी तरह से धूल से सुरक्षित रह सकता है।
 

5. शानदार प्रोसेसर और रैम
Advertisement
खास बात यह है कि सैमसंग के नए फ्लैगशिप को पॉवरफुल बनाने के लिए सैमसंग के ही एक्सायनस 8890 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कई देशों में इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी होगा। इसके साथ ही फोन में एलपीडीडीआर4 का दमदार 4जीबी रैम है।

6. बड़ी बैटरी
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस7 में 3000 एमएएच जबकि एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी के पिछले साल गैलेक्सी एस6 (2550 एमएएच) और गैलेक्सी एस6 एज (2600 एमएएच) की तुलना में इस बार सैमसंग ने एस7 में शक्तिशाली बैटरी दी है। कंपनी ने गेम खेलने पर कम बैटरी की खपत करने वाले गेम लॉन्चर और वुल्कान एपीआई का ऐलान भी किया। हालांकि अभी बैटरी की लाइफ से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 

7.तेज चार्जिंग
गैलेक्सी एस7 को वायर और वायरलेस दोनों तकनीक से चार्ज किया जा सकता है। नये मॉडल में तेज चार्जिंग की सुविधा है। इसके साथ ही सैमसंग ने दोनों तकनीक इस्तेमाल करने पर स्पीड चार्जिंग को बंद करने का विकल्प भी दिया है। इसकी वजह फास्ट चार्जिंग के दौरान फोन के गर्म होने से बैटरी की ओवरऑल लाइफ का कम होना है। स्मार्टफोन पीएमए और डब्ल्यूपीसीए दोनों वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज के भारत में लॉन्च से ठीक पहले लीक हुई कीमत, फैंस के हाथ लग सकती है निराशा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 3 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  2. Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लॉन्च: जानें 200MP कैमरा, 12GB तक रैम वाले 4 मॉडल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
  3. CES 2026: Wi-Fi 7 लिया नहीं और आ गया Wi-Fi 8, बिजली की रफ्तार से इंटरनेट और स्ट्रॉन्ग स्टेबिलिटी का वादा!
  4. अब हर ग्रुप में होगी आपकी अलग पहचान, WhatsApp लेकर आया नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
  5. Gmail यूजर्स सावधान! AI ट्रेनिंग में इस्तेमाल हो सकते हैं आपके ईमेल, इन 2 सेटिंग्स को कर लें चेक
  6. CES 2026: Dreame Technology लाई स्मार्ट ईकोसिस्टम, उतारे नए वैक्यूम क्लीनर, AC, रेफ्रिजिरेटर, स्टाइलिंग डिवाइसेज
  7. सरकार द्वारा वैध कॉन्टैक्ट कार्ड कैसे पाएं, नया Aadhaar ऐप करेगा मदद, ये है तरीका
  8. सस्ता चाहिए फोन और टैबलेट तो Flipkart Republic Day Sale दे रही मौका, गणतंत्र दिवस के मौके पर बंपर बचत
  9. iPhone 17e में मिल सकता है OLED पैनल, MagSafe सपोर्ट! लॉन्च से पहले फीचर्स लीक
  10. गजब का सोलर चार्जर, डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपके आगे-पीछे घूमेगा, जहां दिखेगी अच्छी धूप वहां करेगा खुद को चार्ज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.