सैमसंग अगले साल अपने हाई-एंड गैलेक्सी स्मार्टफोन के चार वेरिएंट पेश कर सकती है। इस ओर इशारा एक थर्ड-पार्टी एक्सेसरी वेबसाइट ने किया है। सैमसंग गैलेक्सी फोन के चार वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस7, सैमसंग गैलेक्सी एस7 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज प्लस होंगे। आईटी स्किन्स ने गैलेक्सी एस7 के चारों वेरिएंट के केस (Case) को अपनी साइट पर लिस्ट किया है।
इस एक्सेसरी निर्माता कंपनी ने गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 प्लस, गैलेक्सी एस7 एज और गैलेक्सी एस7 एज के कई केस लिस्ट किए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि थर्ड पार्टी एक्सेसरी निर्माता द्वारा डिजाइन किए गए कवर और केस हैंडसेट की लीक हुई डिजाइन पर आधारित होते हैं। संभव है कि वास्तविक तौर पर हैंडसेट की डिजाइन थोड़ी अलग हो।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज के 'प्लस' वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई है। इससे पहले भरोसेमंद टिप्सटर
इवान ब्लास (@evleaks) ने भी गैलेक्सी एस7 के चार वेरिएंट लॉन्च किए जाने का दावा किया था।
फिलहाल गैलेक्सी एक्स7 के अन्य वेरिएंट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं उपलब्ध है। हम एज वेरिएंट में डुअल-एज डिस्प्ले होने की उम्मीद कर सकते हैं, और गैलेक्सी एस7 प्लस के गैलेक्सी एस7 के अपग्रेडेड वर्ज़न होने की।
कंपनी के ट्रेड शो शेड्यूल के आधार पर एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि सैमसंग का गैलेक्सी एस7 सीईएस 2016 में नहीं लॉन्च किया जाएगा। ताजा जानकारी यह है कि गैलेक्सी एस7 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में पेश किया जा सकता है।
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि गैलेक्सी एस7 चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलेगा और कुछ में एक्सीनॉस 8 ऑक्टा 8890 चिपसेट पर। दरअसल, एक पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि सैमसंग ने क्वालकॉम के साथ समझौता किया है जिसके तहत दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी को नए चिपसेट के इस्तेमाल करने का अप्रैल 2016 तक एक्सक्लूसिव अधिकार मिला हुआ है। इसका मतलब है कि कोई और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्नैपड्रैगन 820 से लैस अपने हैंडसेट को सैमसंग के अगले फ्लैगशिप डिवाइस से पहले पेश नहीं कर सकती।
सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रेशरसेंसेटिव स्क्रीन के साथ आएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में किया गया है। गैलेक्सी एस7 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा इसमें फास्ट चार्ज़िंग की क्षमता होगी। इसके अलावा सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस7 के कुछ वेरिएंट में रेटिना स्कैनर को भी शामिल किए जाने का दावा किया गया है।