• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Samsung Galaxy S25 मॉडल्स के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, जानें Galaxy S24 मॉडल्स से कितने अलग होंगे?

Samsung Galaxy S25 मॉडल्स के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, जानें Galaxy S24 मॉडल्स से कितने अलग होंगे?

कैमरा के शौकीन Galaxy S25 सीरीज में मजबूत हार्डवेयर की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, यहां बहुत बड़े अपग्रेड्स दिखाई नहीं देते हैं।

Samsung Galaxy S25 मॉडल्स के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, जानें Galaxy S24 मॉडल्स से कितने अलग होंगे?
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्रोमोशनल तस्वीरों को शेयर किया गया है
  • Galaxy S25 Ultra में इस बार राउंड कॉनर्स दिखाई देते हैं
  • S25 बेस मॉडल में वर्टिकल सेट रियर कैमरों के साथ राउंडेड डिजाइन बरकरार है
विज्ञापन
Samsung 22 जनवरी को अमेरिका में Unpacked Event में अपने Galaxy S25 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में YouTube और Samsung Notes में इंटिग्रेटिड Gemini AI असिस्टेंट और Now Brief नाम का एक नया फीचर होगा, जो अपॉइंटमेंट, मौसम अपडेट, हेल्थ डेटा और ऐप सजेशन जैसे आवश्यक डिटेल्स के साथ पर्सनलाइज्ड समरी प्रदान करेगा। हाल के लीक ने Galaxy S25 Plus और Ultra मॉडल में डिजाइन बदलाव और कुछ अपग्रेड्स की जानकारी दी थी और अब, इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को फिर से लीक किया गया है, जो इशारा देते हैं कि अपकमिंग Galaxy S25 लाइअप मौजूदा Galaxy S24 मॉडल्स की तुलना में ज्यादा अंतर के साथ नहीं आएगी।

Tecnoblog वेबसाइट ने कथित Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्रोमोशनल तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें बेस और अल्ट्रा मॉडल के डिजाइन और कुछ खासियतों का खुलासा किया गया है। लीक हुए पोस्टर इनके डिजाइन की पुष्टि करते हैं, जो इनके पिछले लीक से मेल खाते हैं, साथ ही डिवाइस के कैमरे और बैटरी क्षमताओं की जानकारियों का भी पता चलता है। Galaxy S25 Ultra अपने सिग्नेचर प्रीमियम लुक को बरकरार रखता है लेकिन इस बार राउंड कॉनर्स दिखाई देते हैं, जो Galaxy S22 Ultra के बाद से देखे गए चौकोर डिजाइन से अलग है। इसी तरह, Galaxy S25 बेस मॉडल वर्टिकली सेट रियर कैमरों के साथ एक गोलाकार डिजाइन बरकरार रखता है।

लीक में नाउ ब्रीफ की डिटेल्स भी मिलती हैं, जो यूजर्स को पूरे दिन समय पर जानकारियां देने के लिए डिजाइन किया गया एक फीचर है। टेक्नोब्लॉग द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट नाउ ब्रीफ के तीन उदाहरण दिखाते हैं, जो अपॉइंटमेंट्स, मौसम पूर्वानुमान, हेल्थ अपडेट और ऐप सजेशन पर डेटा दिखाता है। इसके अलावा, ऐप्स के साथ Gemini का डीप इंटिग्रेशन का भी पता चलता है, क्योंकि एक स्क्रीन में AI असिस्टेंट को उल्लिखित लोकेशन को लिस्ट करके और उन्हें सैमसंग नोट्स में नोट्स के रूप में स्टोर करके YouTube वीडियो को प्रोसेस करते हुए दिखाया गया है।

कैमरा के शौकीन Galaxy S25 सीरीज में मजबूत हार्डवेयर की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, यहां बहुत बड़े अपग्रेड्स दिखाई नहीं देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S25 Plus 12MP फ्रंट कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP मेन कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करने वाला 10MP टेलीफोटो लेंस से लैस है। Galaxy S25 Ultra मॉडल 12MP फ्रंट कैमरा और पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 200MP मेन कैमरा, 5x और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस मिल सकते हैं।

दोनों मॉडल अपने पिछली जनरेशन के मॉडल के समान बैटरी क्षमता बरकरार रखते हैं, Plus मॉडल में 4,900mAh और Ultra मॉडल में 5,000mAh की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।

फिलहाल यह अपकमिंग Galaxy S25 लाइन के लीक्स हैं और कीमत व स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि 22 जनवरी को Unpacked Event में होने की उम्मीद है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo के  Find X8 Ultra में हो सकता है 150 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा
  2. BYD ने लॉन्च की Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV, 560 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
  3. OnePlus 13 Mini जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी
  4. 24GB तक रैम, 7000mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 SE के लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा!
  5. भारत में 6G की तैयारी: मिलेगी 5 गुना तेज इंटरनेट स्पीड, डिवाइस का बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा!
  6. स्पैम कॉल्स और मैसेज पर TRAI के रूल्स से नाराज टेलीकॉम कंपनियां
  7. Fastag का आज से बदला नियम, ऐसे चेक करें ब्लैकलिस्ट है या नहीं और बैलेंस
  8. Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition की बिक्री शुरू, जानें फीचर्स
  9. HP Victus 15: भारत में लॉन्च हुआ AMD Ryzen प्रोसेसर, 16GB रैम, Nvidia RTX 4060 GPU वाला गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत
  10. ED की बड़ी कामयाबी, फ्रॉड के मामले में जब्त की 1,646 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »