Samsung Galaxy S25 FE के साथ नया टैबलेट आज होगा लॉन्च: फीचर्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक जानें सब

लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं। सीधे Samsung के ऑफिशियल YouTube चैनल या Samsung.com वेबसाइट पर जाकर इवेंट देखा जा सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 सितंबर 2025 07:36 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy S25 FE का लॉन्च Galaxy Unpacked इवेंट में होगा
  • फोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2400 प्रोसेसर मिलने की संभावना
  • अमेरिका, यूरोप और एशिया में कीमत 57,000 से 80,000+ रुपये तक हो सकती है

अमेरिका में Galaxy S25 FE के बेस वेरिएंट के $649.99 (लगभग 57,000 रुपये) में आने की उम्मीद है

Samsung का अगला बड़ा Galaxy Unpacked इवेंट आज यानी 4 सितंबर को शुरू होने वाला है। बस कुछ घंटों में यह इवेंट शुरू हो जाएगा। इस बार टेक दुनिया की नजरें पूरी तरह से Galaxy S25 FE पर टिकी हुई हैं। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि इस इवेंट में नए टैबलेट के साथ-साथ Fan Edition सीरीज का नया स्मार्टफोन भी लॉन्च होगा, जिसे लेकर महीनों से लीक और रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं। माना जा रहा है कि Galaxy S25 FE, Samsung की प्रीमियम-फॉर-लेस स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाएगा और इसमें वो सारे फीचर्स मिलेंगे, जो आमतौर पर महंगे फ्लैगशिप में देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले होगा और यह 4,900mAh बैटरी से लैस आएगा। कैमरा डिपार्टमेंट में भी Galaxy S25 FE में बड़े अपग्रेड्स मिलने की संभावना है। हाल ही में फोन की प्राइसिंग भी लीक हुई थी, जिससे अंदाजा मिला था कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी। चलिए बिना देरी किए आपको कल होने वाले Samsung इवेंट के बारे में सब कुछ बताते हैं।

Samsung Galaxy Unpacked Event timing, live stream details

Samsung ने इस इवेंट को ग्लोबल ऑडियंस के लिए पूरी तरह एक्सेसिबल बना दिया है।
US टाइमिंग: 4 सितंबर को सुबह 5:30 बजे (ET)
भारत में टाइमिंग: 4 सितंबर दोपहर 3:00 बजे (IST)

लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं। सीधे Samsung के ऑफिशियल YouTube चैनल या Samsung.com वेबसाइट पर जाकर इवेंट देखा जा सकता है। इसके अलावा, Gadgets 360 पर आप पल-पल की खबरें हासिल कर सकते हैं।

Galaxy S25 FE expected price

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत रीजन-वाइज अलग हो सकती है। अमेरिका में इसका बेस वेरिएंट $649.99 (लगभग 57,000 रुपये) में आने की उम्मीद है, जबकि 256GB स्टोरेज ऑप्शन $709.99 (लगभग 62,300 रुपये) तक जा सकता है।

यूरोप में कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जिसमें लीक्स का कहना है कि बेस मॉडल EUR 789.99 (करीब 81,000 रुपये) तक पहुंच सकता है। वहीं, South Korea में इसकी प्राइसिंग KRW 1 मिलियन (लगभग 63,200 रुपये) से नीचे रहने की संभावना है।

Galaxy S25 FE expected specifications

लीक्स और रिपोर्ट्स के आधार पर Galaxy S25 FE में कई प्रीमियम-ग्रेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा और Gorilla Glass Victus+ से प्रोटेक्टेड रहेगा।

फोन में Samsung का नया Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8GB RAM के साथ पेयर किया जाएगा। सॉफ्टवेयर लेवल पर यह फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलेगा।

कैमरे की बात करें तो Galaxy S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP का 3x टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी 4,900mAh की हो सकती है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। साथ ही इसमें अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख आई सामने, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  3. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Facebook, Instagram और YouTube पर बैन, जानें क्या है वजह
#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Amazon ने प्राइम मेंबर से छीन लिया ये फीचर, 1 अक्टूबर से नहीं होगा ये काम
  4. OnePlus 15 में होगी BOE की एडवांस डिस्प्ले, जानें और क्या होगा खास
  5. GST कट के बाद Voltas, Godrej, Lloyd और Whirlpool जैसे AC के दाम होंगे हजारों रुपये सस्ते
  6. ₹15 हजार से ज्यादा गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
  7. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Facebook, Instagram और YouTube पर बैन, जानें क्या है वजह
  8. ऑनलाइन गेमिंग ने कई लोगों को बर्बाद कियाः प्रधानमंत्री मोदी  
  9. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh हो सकती है बैटरी
  10. Huawei ने लॉन्च किया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs, 5,600mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.