पिछले साल जापान में समर ओलंपिक गेम्स का आयोजन होना था, जिसके लिए Samsung ने अपने 2020 के फ्लैगशिप फोन Galaxy S20+ का Olympic Games एडिशन बनाया था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते गेम्स के रद्द होने के साथ-साथ यह एडिशन भी लॉन्च नहीं हुआ। हालांकि अब सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Samsung Galaxy S21 का Olympic Games Edition लॉन्च कर दिया है। अब क्योंकि यह ओलंपिक गेम्स के लिए खास बना है, इसलिए इसका बैक डिज़ाइन उसी से प्रेरित है। बैक पैनल पर नीचे ओलंपिक गेम्स का पांच रिंग वाला लोगो भी बना है।
Samsung Galaxy S21 5G Olympic Games Edition price
Samsung Japan ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Galaxy S21 5G Olympic Edition के लॉन्च की
घोषणा की है। नया एडिशन नेटवर्क कैरियर Docomo के साथ साझेदारी के तहत आता है और इसे Docomo अपने
ऑलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बेच रही है। लिस्टिंग के अनुसार, इसकी कीमत 112,464 Yen (लगभग 75,000 रुपये) है और यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे स्पेशल Phantom Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पैकेजिंग को भी Olympic Games के हिसाब से बदला गया है। हालांकि इस पैकेज में ग्राहकों को चार्जर नहीं मिलेगा।
Samsung Galaxy S21 5G Olympic Games Edition specifications
स्पेसिफिकेशन्स में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखाई देता है। वेबसाइट पर फोन की
लिस्टिंग बताती है कि नए एडिशन में स्पेशल थीम मिलेगी और साथ ही डिफॉल्ट आइकॉन्स भी बदले होंगे। इसके अलावा वॉलपेपर और ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले आइकॉन को भी खास तैयार किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स Samsung Galaxy S21 के समान हैं।
बता दें कि Samsung Galaxy S21 में 6.2 इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह Android 11 पर काम करता है। Samsung Galaxy S21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।