Samsung Galaxy S10 5G की कीमत का खुलासा, जल्द शुरू होगी बिक्री

Samsung Galaxy S10 5G की बिक्री से पहले कीमत आई सामने। जानें इसके बारे में।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 1 अप्रैल 2019 10:58 IST
ख़ास बातें
  • 6.7 इंच का डिस्प्ले है Samsung Galaxy S10 5G में
  • Samsung Galaxy S10 5G में है 4,500 एमएएच की बैटरी
  • Samsung Galaxy S10 5G की शुरुआती कीमत है 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन

Samsung Galaxy S10 5G की सेल 5 अप्रैल से हो सकती है शुरू

Samsung Galaxy S10 5G की बिक्री दक्षिण कोरिया में अगले सप्ताह 5 अप्रैल 2019 से शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी (Samsung Galaxy S10 5G) वेरिएंट की कीमत एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 84,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग  94,400 रुपये) हो सकती है।  

Samsung ने Galaxy S10 5G को दक्षिण कोरिया के मार्केट में लॉन्च करने के लिए एलजी टेलीकॉम से पार्टनरशिप की है। याद करा दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) से पहले Samsung Galaxy S10 5G से पर्दा उठाया गया था लेकिन कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
 

Samsung Galaxy S10 (5G) Price

ETNews की रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी के दो वेरिएंट होंगे- एक 256 जीबी स्टोरेज और दूसरा 512 जीबी स्टोरेज के साथ। Samsung Galaxy S10 5G के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 84,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग  94,400 रुपये) हो सकती है।  

कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में भी सैमसंग गैलेक्सी ए10 5जी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग  91,300 रुपये) बताई गई थी। इस साल MWC 2019 से पहले Samsung Galaxy S10-सीरीज़ के साथ Galaxy S10 5G को भी लॉन्च किया गया था। अपग्रेडेड 5जी चिप के अलावा फोन में बड़ा डिस्प्ले, अन्य तीनों वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा वज़नदार है, क्वाड कैमरा सेटअप से है लैस और फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यूएस में Galaxy S10 5G को 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने के लिए सैमसंग सबसे पहले Verizon कंपनी के साथ पार्टनरशिप करेगी।
 

Samsung Galaxy S10 5G स्पेसिफिकेशन

स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट में क्वालकॉम एक्स50 5जी मॉडम का भी इस्तेमाल हुआ है। इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि 5 जी वेरिएंट फुल टीवी सीज़न को मिनटों में डाउनलोड करने में सक्षम है, बिना किसी समस्या के ग्राफिक्स-हेवी क्लाउड गेम्स को खेला जा सकेगा और यह रियल-टाइम 4K वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट में अन्य तीनों वेरिएंट की तुलना में बड़ा डिस्प्ले है। हैंडसेट में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है।
Advertisement

सैमसंग गैलेक्सी एस10 5 जी वेरिएंट का कैमरा सेटअप अन्य वेरिएंट से अलग है, इसमें अतिरिक्त 3डी डेप्थ सेंसर मिलेगा। अन्य तीनों सेंसर Samsung Galaxy S10+ में मौजूद सेंसर जैसे ही हैं। 12 मेगापिक्सल 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा के साथ 2पीडी ऑटोफोकस और ओआईएस सपोर्ट है। 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री लेंस टेलीफोटो (0.5एक्स और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम) कैमरा के साथ ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.4 और ओआईएस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ फिक्ड फोकस और अपर्चर एफ/2.2 है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
 
Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट के फ्रंट पर 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल एएफ के साथ अपर्चर एफ/1.9 और 80 डिग्री लेंस है। दूसरा फ्रंट कैमरा 3डी डेप्थ कैमरा के साथ आता है।
Advertisement

बैटरी क्षमता की बात करें तो सैमसंग Galaxy S10 के इस वेरिएंट में 4,500 एमएएच की बैटरी है तो वहीं Galaxy S10+ में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। 5जी वेरिएंट का डाइमेंशन 162.6x77.1x7.94 मिलीमीटर है और वज़न 198 ग्राम। स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5 जी, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

सैमसंग एक्सीनॉस 9820

फ्रंट कैमरा

10-मेगापिक्सल + 0.038-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 0.038-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 9.0
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Samsung, Samsung Galaxy S10 5G, LG Telecom
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo ने लॉन्च K13 Turbo सीरीज, 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने चोरी हुए 378 करोड़ रुपये के फंड की रिकवरी के लिए दिया बड़े इनाम का ऑफर 
  2. Samsung की Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic के लिए भारत में शुरू हुए प्री-ऑर्डर, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Asus ने भारत में लॉन्च किया Vivobook 14, Snapdragon X प्रोसेसर, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
  5. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  6. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  7. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
  8. Vodafone Idea का ये रिचार्ज करने पर फ्री मिलेगा JioHotstar
  9. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
  10. Lava के Blaze Dragon में होगा Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, लीक हुआ प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.