सैमसंग (Samsung) का नया गैलेक्सी नोट (Galaxy Note) फैबलेट अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ गैलेक्सी एस6 (Galaxy S6) डिवाइस के डुअल-एज़ वेरिएंट के भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।
डिजिटाइम्स (Digitimes) की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung अपने गैलेक्सी नोट 5 (Galaxy Note 5) फैबलेट को न्यूयॉर्क में एक इवेंट में 12 अगस्त को लॉन्च करेगा और यह स्मार्टफोन मार्केट में 14 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा। Digitimes ने यह खबर ताइवान की एक टेलीकॉम कंपनी के सूत्रों के हवाले से दी है। गौर करने वाली बात है कि नई रिपोर्ट एक पुरानी रिपोर्ट से काफी मेल खाती है, जिसमें दावा किया गया था कि Samsung अपने Galaxy Note 5 डिवाइस को सितंबर में लॉन्च होने वाले ऐप्पल (Apple) के नए आईफोन (iPhone) से पहले पेश करेगा।
रिपोर्ट में कहा गया, "अगस्त महीने के बीच में लॉन्च होने के साथ Note स्मार्टफोन iPhone से पहले मार्केट में आ जाएगा।''
वैसे तो Samsung आम तौर पर अपने Galaxy Note सीरीज के नए स्मार्टफोन को हर साल सितंबर महीने में लॉन्च करता है, पर इस बार इसे पहले लॉन्च करने की कोशिश को iPhone सीरीज के स्मार्टफोन को चुनौती देने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं, Sammobile ने एक अलग रिपोर्ट में Galaxy Note 5 को 12 अगस्त को लॉन्च किए जाने की बात को माना है और यह भी दावा किया है कि इसके साथ डुअल-एज़ डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस6 प्लस (Galaxy S6 Plus) भी लॉन्च होगा, जिसे गैलेक्सी एस6 एज़+ (Galaxy S6 Edge+) के नाम से जाना जाएगा। Sammobile का यह भी कहना है कि ये स्मार्टफोन मार्केट में 14 अगस्त के बजाय 21 अगस्त को उपलब्ध होंगे। आमतौर पर कंपनी लॉन्च और मार्केट उपलब्धता में इतने ही दिनों का फर्क रखती है। इसके साथ सैमसंग पे (Samsung Pay) के भी अमेरिका में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
आपके बता दें कि Galaxy Note सीरीज के पुराने वर्ज़न Galaxy Note 3 और Galaxy Note 4 भी सितंबर महीने में लॉन्च किए गए थे।
शुरुआती लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 (Samsung Galaxy Note 5) में 5.7-5.89 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसकी मोटाई 7.9mm होने की संभावना है और कयास लगाए जा रहे हैं कि हैंडसेट में 4100mAh की बैटरी होगी।
एक और रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Galaxy Note 5 में USB 3.1 टाइप-सी पोर्ट होगा। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो यह स्मार्टफोन 10Gbps की स्पीड से फाइल ट्रांसफर कर सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: