Samsung Galaxy Note 5 की तस्वीरें सार्वजनिक, सारे स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Samsung Galaxy Note 5 की तस्वीरें सार्वजनिक, सारे स्पेसिफिकेशन हुए लीक
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) के Galaxy Unpacked 2015 इवेंट के लिए अब कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन इवेंट को लेकर लीक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब गैलेक्सी नोट 5 (Galaxy Note 5) की तस्वीरें लीक हुई हैं। इसके अलावा AnTuTu की लिस्टिंग से मिली जानकारी के आधार पर Galaxy Note 5 और गैलेक्सी एस5 एज़ प्लस (Galaxy S6 Edge Plus) के सारे स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों ही हैंडसेट 13 अगस्त को होने वाले इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

Droid Life को Galaxy Note 5 की कुछ तस्वीरें मिली हैं जिसमें हैंडसेट का लुक पूरी तरह से सार्वजनिक हो गया है। लीक हुई तस्वीरों से साफ है कि Galaxy Note 5 का फ्रंट पैनल दिखने में Galaxy Note 4 के फ्रंट पैनल जैसा ही है। Samsung के इस नए फैबलेट में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। नई लीक में S Pen की भी झलक देखने को मिली है। कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करें तो लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें चार्जिंग पोर्ट (माइक्रो-यूएसबी पोर्ट) मौजूद है, जबकि पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि डिवाइस USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस के बॉटम पैनल में एक स्पीकर है और इसमें हेडफोन जैक भी मौजूद है। Droid Life ने Galaxy Note 5 में 4GB रैम (RAM), एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं होने, तीन स्टोरेज वेरिएंट 32/64/128GB और 3000mAh की नॉन-रीमूवेबल बैटरी होने की भी जानकारी दी है।

लीक हुई तस्वीरों में Air Command फीचर का नया मेन्यू भी दिख रहा है जिसमें Action memo, Smart select, Screen write, S Note, Settings और Instagram का ऑप्शन मौजूद है। Instagram ऐप को शामिल किया जाना, इस ओर इशारा कर रहा है कि Samsung इस बार कस्टमाइजेशन के ज्यादा ऑप्शन मुहैया करा रही है।

एक अन्य लीक में Samsung Galaxy Note 5 और Galaxy S6 Edge Plus के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। यह खुलासा AnTuTu की लिस्टिंग के आधार पर किया गया है। Digi-wo.com की रिपोर्ट में Samsung SM-N920C (Galaxy Note 5) और SM-G928F (Galaxy S6 Edge Plus) के सारे स्पेसिफिकेशन का जिक्र है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Galaxy Note 5 में 5.7 इंच का QHD (1440x2560 pixels) डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 515ppi है। डिवाइस में 2.1GHz Exynos 7420 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM होगा। हैंडसेट की इंटरनल स्टोरेज 32GB है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

दूसरी तरफ, Galaxy S6 Edge Plus में 2K रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 534ppi है। डिवाइस में Exynos 7420 octa-core प्रोसेसर के साथ 4GB का RAM होगा। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है। यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।

AnTuTu के डॉक्यूमेंट यह भी दावा कर रहे हैं कि Galaxy Note 5 और Galaxy S6 Edge Plus को क्रमशः 69,702 और 68,345 बेंचमार्क स्कोर मिले हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  2. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  3. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  4. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  5. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  6. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  7. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  8. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  9. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  10. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »