सैमसंग ने अपने Galaxy M40 का नया कलर वेरिएंट पेश किया है। अब ग्राहकों के पास सैमसंग गैलेक्सी एम40 को कॉकटेल ऑरेंज रंग में भी खरीदने का विकल्प है। गैलेक्सी एम40 का नया कलर वेरिएंट ग्लॉसी रियर पैनल पर ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आता है। गैलेक्सी एम40 के कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट को अमेज़न स्पेशल प्रोडक्ट के तहत लॉन्च किया गया है। इसे प्राइम डे सेल का हिस्सा बनाया गया है। गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी एम40 का नया कलर वेरिएंट अभी सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसे प्राइम डे सेल के बाद हर यूज़र के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Samsung ने बीते महीने
गैलेक्सी एम40 को लॉन्च किया था। यह अब तक मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू रंग में बिकता रहा है। नया कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, सैमसंग गैलेक्सी एम40 का कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट अभी सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है।
अमेज़न की लिस्टिंग से भी गैर-प्राइम मेंबर्स के लिए इसकी सेल को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है। इसके अलावा इस खास कलर वेरिएंट को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर अभी नहीं लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy M40 Cocktail Orange वेरिएंट की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम40 के कॉकटेल ऑरेंज वेरिएंट सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसका दाम 19,990 रुपये है। अमेज़न पर इस फोन के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है। यूज़र्स चाहें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम40 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वनयूआई पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले पैनल कंपनी की स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह हैंडसेट में ऑडियो वाइब्रेशन प्रोड्यूस करता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 612 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है। यह एआई सीन ऑप्टिमाइज़र और एफ/ 1.7 लेंस के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह डेप्थ सेंसर भी है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मो और हाइपरलैप्स के लिए सपोर्ट है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम40 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
सैमसंग के इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 7.9 मिलीमीटर है और इसका वज़न 168 ग्राम है।