Samsung एक नए स्मार्टफोन Galaxy M15 के लॉन्च पर काम कर रही है। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। अपकमिंग फोन को
Galaxy A15 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है। Galaxy M15 में कौन से प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंगे, इस बारे में अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि फोन में पावरफुल बैटरी होगी। सैमसंग Galaxy M15 से जुड़ी हर एक डिटेल जान लेते हैं।
GalaxyClub के हवाले से सैममाेबाइल की
रिपोर्ट में लिखा गया है कि Galaxy M15 में 6,000mAh की बैटरी होगी, जोकि गैलेक्सी A15 से 1,000mAh ज्यादा है। प्रोसेसर कौन सा दिया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है। Galaxy A15 में तो मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ था, उसके मुकाबले Galaxy M15 में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
बात करें Galaxy A15 की तो इस डिवाइस को भारत में दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट को 22,499 रुपये में लिया जा सकता है। यह फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
Galaxy A15 5G में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ड्यूड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन मिलता है और यह 90 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 800 निट्स है। Galaxy A15 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर की ताकत है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर One UI 6 सॉफ्टवेयर की लेयर है।
Galaxy A15 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। यानी यह एक ट्रिपल रियर कैमरा फोन है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Galaxy A15 5G में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।